Sports – Vande Bharat Train: दिल्ली-पटना वंदे भारत ट्रेन शुरू, दिवाली-छठ की मिली सौगात #INA

Vande Bharat Train: उत्तर भारतीय के लिए छठ पूजा सबसे बड़ा पर्व माना जाता है और वह देश के किसी भी कोने में क्यों ना हो, छठ के मौके पर अपने-अपने घर जरूर जाते हैं. छठ और दिवाली को लेकर स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इस भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय भी लोगों को स्पेशल ट्रेन की सौगात देते नजर आ रहे हैं. वहीं, छठ और दिवाली के अवसर पर भारतीय रेल ने देश की सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू कर दी है.

ट्रेन दिल्ली से हुई रवाना

बता दें कि देश की सबसे लंबी एक्सप्रेस ट्रेन राजधानी दिल्ली से लेकर बिहार की राजधानी पटना तक चलेगी. ट्रेन सुबह 8.25 मिनट पर दिल्ली से रवाना होगी, जो रात के करीब 8 बजे पटना पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें- Bihar School: अगले महीने से सरकार देगी ड्रेस और साइकिल के पैसे, बैंक अकाउंट को कर लें आधार कार्ड से लिंक

दिल्ली-पटना के लिए रवाना हुई सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस

वहीं, ट्रेन पटना से सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगी, जो शाम 7 बजे दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन 994 किलोमीटर की दूरी 11 घंटे 35 मिनट में तय करेगी. वंदे भारत ट्रेन राजधानी दिल्ली से 30 अक्टूबर से रवाना हुई. वहीं, अब यह ट्रेन 1,3 और 6 नवंबर को भी चलेगी. पटना से यह ट्रेन 2,4 और 7 नवंबर को दिल्ली के लिए रवाना होगी.

वंदे भारत का किराया

वंदे भारत की अधिकतम स्पीड 180 किमी प्रतिघंटे की होगी और औसत स्पीड 90 किमी प्रतिघंटे की होती है. दिल्ली-पटना वंदे भारत ट्रेन के किराया की बात करें तो एसी चेयरकार का किराया करीब 2575 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 4655 रुपये है. रेल मंत्रालय के अनुसार, वंदे भारत को फिलहाल स्पेशल ट्रेन की तरह चलाई जा रही है. इसे ट्रायल बेसिस पर चलाया जा रहा है. यह ट्रेन आरा, बक्सर, प्रयागराज, कानपुर और डीडीयू स्टेशन पर रुकेगी. 

क्या है वंदे भारत ट्रेन की खासियत?

वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों के आराम का पूरा ख्याल रखा जाता है. इसमें अन्य ट्रेनों के मुकाबले लेग स्पेश भी ज्यादा होता है और एर्गोनॉमिक डिजाइन वाली सीटें होती है. ट्रेन में वाई-फाई की सुविधा भी दी जा रही है. साथ ही सभी डिब्बों में ऑटोमैटिक दरवाजे भी लगे हुए हैं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/bihar/delhi-patna-vande-bharat-train-started-got-the-gift-of-diwali-chhath-7374121

Back to top button