Sports – IPL 2025: ऋषभ पंत चौंकाने वाले हैं, दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस बड़ी टीम में जाने वाले हैं, बन सकते हैं कप्तान #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी नवंबर के आखिर में होने वाली है. ये नीलामी कितनी बड़ी होगी इसका अंदाजा 31 अक्टूबर को सभी 10 टीमों द्वारा जारी किए जाने वाली रिटेंशन लिस्ट से तय हो जाएगा. रिपोर्टों के मुताबिक ऐसे कई बड़े क्रिकेटर हैं जिन्हें इस बार उनकी टीम रिटेन नहीं कर रही है. इसमें एक नाम ऋषभ पंत का भी है. पंत के बारे में एक ऐसी खबर आई है कि जोे उनके फैंस को खुशी देने वाली है.
इस टीम के साथ जुड़ेंगे पंत
ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स रिटेन नहीं करने जा रही है. पंत और डीसी के फैंस के लिए ये खबर थोड़ी निराशाजनक है लेकिन खुद पंत अब ऐसी खबर देने वाले जो न सिर्फ उनके बल्कि सीएसके के फैंस को भी खुश कर सकती है. इसकी वजह ये है कि अगले सीजन में ऋषभ पंत डीसी की नीली की जगह सीएसके की पीली जर्सी में दिख सकते हैं और टीम की कमान संभाल सकते हैं. इसके लिए पंत और सीएसके के बीच बात चल रही है.
इस दिग्गज का लगा है दिमाग
ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स से सीएसके में लाने की सारी योजना एमएस धोनी ने बनाई है. धोनी ही सीएसके मैनेजमेंट और पंत के बीच बात कर रहे हैं और अगर इस काम में धोनी हैं तो फिर पंत का सीएसके में जाना लगभग पक्का है. वैसे भी पंत और धोनी की बीच की केमिस्ट्री सबको पता है. पंत को धोनी का भारतीय टीम में उत्तराधिकारी भी माना जाता है. धोनी अब अपने राष्ट्रीय उत्तराधिकारी को अपनी लीग टीम में भी लाना चाहते हैं. उन्हें कप्तान भी बनाया जा सकता है.
🚨 CSK WANTS RISHABH PANT…!!! 🚨
– MS Dhoni has been actively discussing strategies with CSK to have Pant in CSK for IPL 2025. (Express Sports). pic.twitter.com/k1odY6kYmK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 31, 2024
क्यों पंत को ला रही टीम?
सीएसके के सबसे बड़े ब्रांड धोनी हैं. उनके बाद टीम में ऐसा कोई क्रिकेटर नहीं है जो भारतीय टीम में तीनो फॉर्मेट के लिए खेलता हो और पूरे देश में उसकी लोकप्रियता हो. सीएसके को एक ऐसे ही क्रिकेटर की तलाश है जो राष्ट्रीय स्तर का हो और उसकी व्यापक लोकप्रियता हो. पंत इस कमी को पूरा करते हैं. वे विकेटकीपर हैं, विस्फोटक बल्लेबाज हैं, आईपीएल के साथ ही भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. ऐसे में वे धोनी के बेहतर विकल्प हैं और सीएसके के भविष्य के लिए उपयुक्त हैं. यही वजह है कि टीम किसी भी तरह ऑक्शन में उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहती है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स सिर्फ 2 खिलाड़ियों को कर रही रिटेन, इसमें अर्शदीप सिंह का नाम नहीं है
ये भी पढ़ें- Ben Stokes: पाकिस्तान में थे बेन स्टोक्स, इंग्लैंड में उनके घर पर कांड हो गया, क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर जताया दुख
ये भी पढ़ें- IPL 2025: KKR छोड़ अपनी पुरानी टीम में लौट रहे श्रेयस अय्यर, बनाए जा सकते हैं कप्तान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/ms-dhoni-is-active-to-bring-rishabh-pant-in-csk-for-ipl-2025-7375315