Sports – IPL 2025: विराट कोहली को नहीं बनाना चाहिए RCB का कप्तान, दिग्गज ने बताया बिलकुल बताई सटीक वजह #INA
IPL 2025 Virat Kohli: आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें फर्स्ट रिटेंशन के तौर पर विराट कोहली को 18 करोड़ रुपये में बरकरार रखा है. खबरें आ रही हैं कि फ्रेंचाइजी एक बार फिर विराट को कप्तानी सौंपने के बारे में सोच रही है. लेकिन, इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है और साफ तौर पर कहा है कि विराट को फिर से कप्तान नहीं बनाना चाहिए.
संजय मांजरेकर ने गिनाईं कमियां
विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद RCB की कप्तानी छोड़ दी थी. मगर, अब जबसे उन्हें फर्स्ट रिटेंशन के तौर पर फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है, तब से उनके दोबारा कैप्टन बनने की खबरें आ रही हैं. मगर, संजय मांजरेकर का मानना है कि विराट को फिर से कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा, “आप एक बार अपने दिमाग से विराट कोहली के कद को निकाल दीजिए और सिर्फ उनके प्रदर्शन के बारे में सोचिए. एक बल्लेबाज और कप्तानी करते हुए उनके रिकॉर्ड की तुलना कीजिए. फिर आप ही अंदाजा लगाइएगा की विराट को कप्तान बनना चाहिए या फिर नहीं. उन्होंने पिछले साल 150 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की, जबकि आईपीएल के दौरान पहले उनका स्ट्राइक रेट 130 से भी कम हुआ करता था.”
विराट कोहली अब पहले जैसे नहीं खेलते
संजय मांजरेकर ने विराट कोहली की स्ट्राइक रेट में बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी खेलने पर अंतर बताया. साथ ही उन्होंने उनके आंकड़ों में भी अंतर बताया.
उन्होंने कहा, “क्या टी20 क्रिकेट में विराट कोहली अपनी छाप छोड़ सकते हैं? 95%फैंस विराट को कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं. जब आप बतौर कप्तान उनके आंकड़ों को देखेंगे तो वो ज्यादा अच्छे नहीं दिखेंगे. टेस्ट क्रिकेट में विराट फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन टीम को उनकी जरूरत है. मैं टी20 क्रिकेट में विराट को एक महान खिलाड़ी नहीं मानता क्योंकि ये बात छिपी नहीं है कि वो अब वैसे क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं जैसे 7-8 साल पहले खेला करते थे.”
Virat Kohli के IPL रिकॉर्ड
Virat Kohli ने आईपीएल में अब तक RCB के लिए 252 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 131.97 की स्ट्राइक रेट और 38.67 के औसत से 8004 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 8 शतक भी निकले हैं. हालांकि, संजय मांजरेकर की बात में दम है. चूंकि, पिछले सीजन विराट कोहली ने 154.70 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें ऑरेन्ज कैप मिली.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK ने कर दिया खुलासा, अपने इस विदेशी खिलाड़ी के लिए यूज करेगी RTM!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/sanjay-manjrekar-says-virat-kohli-should-not-be-captain-of-rcb-again-before-ipl-2025-mega-auction-7379470