Sports – PM मोदी ने दी उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस की बधाई, श्रद्धालुओं और राज्य के लोगों से की ये अपील #INA

PM Modi: आज उत्तराखंड अपनी स्थापना की 25वीं सालगिरह मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा कि आज से ही उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष का शुभारंभ हो रहा है. यानी हमारा उत्तराखंड अपने 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, हमें अब उत्तराखंड के उज्जवल भविष्य के लिए अगले 25 वर्ष की यात्रा शुरू करनी है.

पीएम मोदी ने कहा कि इसमें एक सुखद संयोग भी है, ये यात्रा ऐसे समय में होगी, जब देश भी 25 वर्षों के अमृत काल में है. यानी विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड देश इसी संकल्प को इसी कालखंड में पूरा होते देखेगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से पांच गुना ज्यादा जहरीली हुई पाकिस्तान के इस शहर की हवा, AQI 2000 के पार, स्कूलों पर लटका ताला

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि उत्तराखंड के आप लोग आने वाले 25 वर्षों के संकल्पों के साथ पूरे राज्य में अलग-अलग कार्यक्रम कर रहे हैं. इन कार्यक्रमों के जरिए उत्तराखंड के गौरव का प्रसार भी होगा और विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य की भी हर प्रदेशवासी तक बात पहुंचेगी. पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी को इस महत्वपूर्ण अवसर पर और इस महत्वपूर्ण संकल्प के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं.

पीएम मोदी ने लोगों से की ये अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस के मौके पर लोगों से अपील भी की. पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज आपसे और उत्तराखंड आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं से नौ आग्रह करना चाहता हूं, 5 आग्रह उत्तराखंड के लोगों से और चार आग्रह यात्रियों और श्रद्धालुओं से. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपकी बोलियां काफी समृद्ध हैं, गढवाली, कुमाउंनी, जौनसारी ऐसी बोलियां का संरक्षण बहुत जरूरी है. मेरा पहला आग्रह है कि उत्तराखंड के लोग अपनी आने वाली पीढ़ी को जरूर ये बोलियां सिखाएं.

ये भी पढ़ें: Quetta Railway Station Blast: पाकिस्तान के रेलवे स्टेशन में हुआ बम ब्लास्ट, 21 लोगों की मौत; 30 घायल

‘नदी नालों का करें संरक्षण’

पीएम मोदी ने कहा कि आजकल आप देख रहे हैं कि देशभर में ये अभियान तेज गति से चल रहा है. उत्तराखंड भी इस दिशा में जितनी तेजी से काम करेगा, उतना ही हम क्लाइमेट चेंज की चुनौती से लड़ पाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में तो नौलों धारों की पूजा की परंपरा है. आप सभी नदी नादों का संरक्षण करें, पानी की स्वच्छता को बढ़ाने वाले अभियानों को गति दें.

ये भी पढ़ें: Ayodhya: राम मंदिर निर्माण के लिए नहीं मिल रहे मजदूर, निर्माण समिति के अध्यक्ष बोले- काम पूरा होने में हो जाएगी देरी

अपनी जड़ों से जुड़े रहें- पीएम

पीएम ने कहा कि अपनी जड़ों से जुड़े रहे. अपनी जड़ों से जुड़े रहें. अपने गांव लगातार जाएं और रिटायरमेंट के बाद तो जरूर अपने गांव जाएं. वहीं से संबंध मजबूत रखें. उत्तराखंड के लोगों से मेरा पांचवां आग्रह है अपने गांव को पुराने घरों जिन्हें आप टिवरी वाले घर कहते हैं उन्हें भी बचाएं इन घरों को भूलें नहीं. उन्हें आप होमस्टे बनाकर अपनी आय बढ़ाने का साधन बना सकते हैं.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/india/pm-modi-congratulates-uttarakhand-on-its-25th-foundation-day-appeals-to-devotees-and-people-of-the-state-7566741

Back to top button