Sports – IPL 2025: फंस गई है KKR, मेगा ऑक्शन में टीम के सामने है 2 बड़ी मुश्किलें #INA

IPL 2025 mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है. रिटेंशन के बाद सभी 10 टीमें अपनी रणनीति पर काम कर रही हैं कि कैसे ऑक्शन में ऐसे खिलाड़ियों को खरीदा जाए जिससे उनकी टीम संतुलित हो सके. केकेआर भी ऐसा ही सोच रही है लेकिन टीम के सामने नीलामी में कई चुनौतियां हैंं जिससे पार पाते हुए उन्हें नई टीम बनानी होगी. आईए जानते हैं कि केकेआर किन चुनौतियों का सामना कर रही है.

नहीं कर सकती RTM का इस्तेमाल 

केकेआर ने रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह के रुप में 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. नियम के मुताबिक अगर कोई टीम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर लेती है तो फिर वो अपने रिलीज खिलाड़ियों के लिए RTM का इस्तेमाल नहीं कर सकती. अत: नियम के मुताबिक केकेआर वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा और मिचेल स्टॉर्क जैसे अपने पुराने खिलाड़ियों के लिए RTM का इस्तेमाल नहीं कर सकती जो टीम के लिए परेशानी है.

पर्स में बचे हैं सिर्फ इतने करोड़

नीलामी में किसी भी टीम के लिए पर्स वैल्यू 120 करोड़ तय की गई है. टीम ने रिंकू सिंह को 13 करोड़, वरुण चक्रवर्ती को 12 करोड़, सुनील नरेन को 12 करोड़, आंद्रे रसेल को 12 करोड़, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को 4 करोड़ में रिटेन किया है. इन खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद केकेआर के पर्स में सिर्फ 51 करोड़ बचे हैं. नीलामी में स्टार और बड़े खिलाड़ियों को खरीदने और टीम को संतुलित में बनाने में टीम के लिए 51 करोड़ पर्याप्त नहीं होंगे और ये टीम की सबसे बड़ी चुनौती है. 

इस वजह से रिटेन नहीं हुए श्रेयस

श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन केकेआर को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था लेकिन पैसों की कमी और टीम के संतुलन को देखते हुए उन्हें रिटेन नहीं किया जा सका. रिपोर्टों के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने रिटेंशन के लिए 30 करोड़ की मांग की थी जो टीम की बजट के अनुकूल नहीं था. ऐसी समस्या का सामना केकेआर को ऑक्शन में भी करना होगा.

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: एमएस धोनी छूट जाएंगे बहुत पीछे, ऋषभ पंत अगले सीजन बनाएंगे ऐसा रिकॉर्ड जो सालों रहेगा अटूट

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: 10 साल पहले रोहित शर्मा ने रचा था इतिहास, खेली थी ऐसी पारी जिसे फैंस आजतक नहीं भूल पाए

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: सिर्फ हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी ही नहीं, विराट कोहली की इस चौथी भाषा पर भी है जबरदस्त पकड़


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/kkr-can-not-use-rtm-and-have-only-51-crores-in-purse-which-will-effect-team-building-in-ipl-2025-mega-auction-7576548

Back to top button