Sports – IPL 2025: मेगा ऑक्शन में कौन सी टीम कितने RTM कर सकती है इस्तेमाल? यहां देखें पूरी लिस्ट #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा. नीलामी में 1574 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन 204 स्लॉट्स ही खाली हैं. इस बार RTM की वापसी हुई है, जो टीमों को अपने पुराने खिलाड़ियों को वापस खरीदने में मदद करेगा. आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि किस टीम के पास कितने राइट टू कार्ड बाकी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि 2 टीमें तो ऐसी हैं, जिनके पास RTM बचा ही नहीं है. 

क्या होता है RTM?

राइट टू मैच कार्ड 2017 से IPL में लाया गया था, जिसके तहत कोई भी फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन के दौरान अपने पुराने खिलाड़ी यानी रिलीज किए गए खिलाड़ी को रिटेन करने का मौका देता है. बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से हटा दिया गया था, लेकिन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से उसे हटा दिया गया था.

हालांकि, अब IPL 2025 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों को एक बार फिर RTM इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है, जो टीमों को उनकी पुराने खिलाड़ी को खरीदने में मदद करेगा.

2 टीमों के पास नहीं है RTM 

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन कर अपने पास बरकरार रखा है. अब यदि RTM की बात करें, तो 8 टीमों के पास ये सुविधा बची है, जबकि 2 टीमें ऐसी हैं, जो नीलामी के दौरान आरटीएम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी. 

असल में, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 6-6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. नतीजन, अब उनके पास एक भी RTM कार्ड नहीं बचे हैं. 

8 टीमों के पास हैं RTM कार्ड

RCB- रॉयल चैलेंजर्स बैंगुलुरे ने  3 खिलाड़ी विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया है. नतीजन, RCB के पास 3 RTM कार्ड हैं.

SRH- सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 प्लेयर्स को रिटेन किया है. इसमें 2 विदेशी नाम भी शामिल हैं. इसलिए हैदराबाद के पास 1 RTM कार्ड बचा है.

GT- गुजरात टायटंस ने 5 प्लेयर्स को रिटेन किया है. नतीजन, टीम के पास 1 RTM कार्ड बचा हुआ है.

LSG- लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 प्लेयर्स को रिटेन किया है. इसमें 1 विदेशी शामिल है. नतीजन, टीम के पास एक RTM कार्ड बाकी है, जिससे वो चाहे तो किसी विदेशी खिलाड़ी को भी रिटेन कर सकती है.

DC – दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. नतीजन, उनके पास 2 RTM कार्ड बचे हैं.

PBKS- पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया. यानी इस टीम के पास 4 RTM कार्ड हैं.

CSK- चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें एक विदेशी नाम शामिल है. फ्रेंचाइजी के पास 1 RTM कार्ड है, जिससे वह विदेशी खिलाड़ी को भी वापस अपने साथ जोड़ सकती है.

MI- मुंबई इंडियंस ने 5 प्लेयर्स को IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया है. नतीजन, उनके पास एक RTM कार्ड बकाया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RTM ना होता तो टीमें हो जातीं परेशान, जानें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कैसे काम करेगा ये कार्ड

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 24 साल के धाकड़ खिलाड़ी को रिलीज करना RCB को पड़ा भारी, ठोक दिया तिहरा शतक


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/how-many-rtm-cards-are-left-with-which-team-for-ipl-2025-mega-auction-7582181

Back to top button