Sports – IPL 2025: पिछले सीजन डिमांड में था ये ऑलराउंडर, RCB ने दिए थे 17.50 करोड़…तो फिर क्यों हुआ मेगा ऑक्शन से बाहर #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. वहीं इस बार मेगा ऑक्शन में एक ऐसा खिलाड़ी नजर नहीं आएगा, जिसको पिछले सीजन RCB ने 17.30 करोड़ में Mumbai Indians से ट्रेड किया था. बता दें कि आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. इसका कारण इंजरी बताई जा रही है. ये स्टार कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन हैं.
मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं बनेंगे ग्रीन
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कैमरून ग्रीन को रिलीज कर दिया था. इसके बाद ऑक्शन के लिए जब खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट जारी हुआ तो उसमें Cameron Green का नाम शामिल नहीं था. जिसके बाद रिपोर्ट्स में ये खुलासा किया गया कि ग्रीन ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया.
MI से RCB ने 17.50 करोड़ में किया था ट्रेड
Mumbai Indians ने आईपीएल 2023 के नीलामी में कैमरून ग्रीन को 17.30 करोड़ की भारी भरकम रकम में खरीदा था. आईपीएल 2023 के सीजन में कैमरून ग्रीन ने MI के लिए 16 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 452 रन बनाए थे. जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक था. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.70 का रहा था. वहीं गेंदबाजी करते हुए ग्रीन ने 6 विकेट हासिल किए थे, लेकिन फिर आईपीएल 2024 में आरसीबी ने ग्रीन को मुंबई इंडियंस से इसी रकम में ट्रेड कर लिया.
पिछले सीजन आरसीबी के लिए ऐसा रहा था प्रदर्शन
RCB के लिए कैमरून ग्रीन का प्रदर्शन हालांकि कुछ खास नहीं रहा था. IPL 2024 में ग्रीन ने आरसीबी के लिए 13 मैचों में 255 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक और अर्धशतक नहीं निकला. स्ट्राइक रेट भी कम का रहा था. हालांकि गेंदबाजी उन्होंने अच्छी की थी और 10 विकेट चटकाए थे, लेकिन IPL 2025 की नीलामी से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया. इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. अगर वो ऑक्शन का हिस्सा बनते तो CSK, KKR, LSG, DC और PBKS उन्हें टारगेट कर सकती है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/cameron-green-will-not-be-sold-in-ipl-2025-mega-auction-know-the-reason-7587550