Tach – फास्ट इंटरनेट चाहिए तो राउटर के साथ कभी भी न करें ये गलतियां, गर्मी में गड़बड़ा जाएगी Wifi स्पीड

हाइलाइट्स

जरूरी है कि गर्मी में वाईफाई राउटर का भी खास ख्याल रखा जाएराउटर बहुत ज्यादा गर्म हो जाते हैं, तो वे स्लो हो जाते हैं.वाईफाई राउटर को कंप्यूटर, टीवी, माइक्रोवेव जैसे सामान के पास न रखें.

तेज गर्मी से सिर्फ इंसान ही नहीं झुलस रहा है, बल्कि अप्लायंस में भी ओवरहीटिंग की शिकायतें बढ़ रही हैं. इंटरनेट स्पीड के मामले में वाईफाई से बेहतर कुछ नहीं लगता है. ब्रॉडबैंड कनेक्शन में दमदार स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलता है. लेकिन ब्रॉडबैंड यूज़र्स को गर्मी की वजह से कई तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल तेज गर्मी की वजह से वाईफाई कनेक्शन में दिक्कत आ रही है, और स्पीड पर भी असर पड़ रहा है. ऐसे में जरूरी है कि गर्मी में वाईफाई राउटर का भी खास ख्याल रखा जाए. अगर आप अपने वाईफाई राउटर को ठंडा नहीं रखते हैं, तो इससे कई समस्याएं हो सकती हैं.

जब राउटर बहुत ज्यादा गर्म हो जाते हैं, तो वे स्लो हो जाते हैं, और डिवाइस को इंटरनेट से डिस्कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे इंटरनेट की स्पीड धीमी हो जाती है और वीडियो या ऑडियो प्लेबैक के दौरान देरी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- कूलर पड़ गया है ठप तो जरूर चेक कर लें ये 2 चीज़ें, फेंकने लगेगा ठंडी हवा, कमरा होगा कूल-कूल

अगर राउटर बहुत ज़्यादा हीट होता है तो इससे सारे वायरलेस कनेक्टिविटी में भी दिक्कत आने लगती है, और सारे कनेक्टेड डिवाइस डिस्कनेक्ट हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं कैसे इन्हें ठंडा रखा जा सकता है और गर्मी में इसका ख्याल रखा जा सकता है.

1.सुनिश्चित करें कि राउटर के चारों तरफ पर्याप्त हवा का सर्कूलेशन होता रहे. राउटर को फर्नीचर के पीछे या अलमारियां जैसी बंद जगहों पर रखने से बचना चाहिए. इसे ऐसे शेल्फ या स्टैंड पर रखना सबसे अच्छा है जो राउटर के किनारों या नीचे के वेंट को ब्लॉक न करें और हवा पास होती रहे.

2.राउटर को डायरेक्ट धूप से दूर रखें और इसके वेंट को किताब, कागज या कपड़े जैसी चीज़ से ढकने से बचें.

ये भी पढ़ें- गर्मी में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं फोन के साथ ये गलतियां, हमेशा के लिए बर्बाद हो सकती है बैटरी

3.अपने वाईफाई राउटर को कंप्यूटर, टीवी, माइक्रोवेव जैसे दूसरे इलेक्ट्रॉनिक के पास रखने से बचें क्योंकि दूसरे अप्लायंस भी हीट फेंकते हैं जिससे राउटर ओवरहीटिंग का शिकार हो सकता है.

4.अपने राउटर को अच्छी तरह हवादार जगह पर ही रखें जहां हवा का का सर्कूलेशन होता रहे और अगर ये बहुत गर्म हो रहा है तो इसे ठंडा करने में मदद के लिए टेबल फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

5.कोशिश करें कि जब काम न हो जा वाईफाई मॉडम को बंद ही कर दें, ताकि उसे भी इस तरह की गर्मी में कूल डाउन रहने का मौका मिलता रहे. राउटर कूल रहेगा तो अच्छे से स्पीड प्रदान कर सकेगा.


Source link

Back to top button