Technology, ChatGPT: अब वेब वर्जन पर भी मिलेगा चैट हिस्ट्री सर्च, OpenAI ने लॉन्च किया नया फीचर — INA
OpenAI ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT के लिए एक नए फीचर की घोषणा की है। यह नया फीचर को उनकी चैट हिस्ट्री में सर्च करने की सुविधा देती है, जिससे वे पुरानी चैट से जरूरी जानकारी जल्दी से ढूंढ सकते हैं। यह मौजूदा वर्कअराउंड की तुलना में एक महत्वपूर्ण सुधार है, जिसमें यूजर्स को पूरी चैट हिस्ट्री को स्क्रॉल करना पड़ता था। फिलहाल यह सुविधा केवल ChatGPT के वेब पोर्टल पर उपलब्ध है और इसे प्लेटफॉर्म के पेड सब्सक्राइबर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
ChatGPT में चैट हिस्ट्री सर्च फीचर