Technology, Alert: गूगल ने पिक्सल फोन के लिए जारी किया सिक्योरिटी अपडेट, फोन में तुरंत करें इंस्टॉल — INA

विस्तार

Follow Us



Google के पिक्सल फोन में कई सारे बग मिले हैं जो कि उच्च स्तर के हैं। इन बग का फायदा उठाकर फोन को हैक किया जा सकता है और डाटा चोरी हो सकता है। इन बग को फिक्स करने के लिए गूगल ने एक अपडेट जारी किया है जो कि सिक्योरिटी अपडेट है।

यदि आपके पास भी गूगल पिक्सल फोन है तो आपको तुरंत इस अपडेट को इंस्टॉल करना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक इस सिक्योरिटी अपडेट के जरिए करीब 50 बग को फिक्स किया गया है। इस बग की पहचान CVE-2024-32896 के तौर पर हुई है।

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक इन बग की मदद से हैकर्स गूगल पिक्सल फोन को रिमोटली यानी दूर बैठे कंट्रोल कर सकते थे और सभी तरह के डाटा को निकाल सकते थे। 90 ऐसे एप्स की पहचान हुई है जो कि फर्जी थे और इन्हें 55 लाख डाउनलोड्स किया गया है।

गूगल ने अपने Pixel फोन यूजर्स से कहा है कि जितना जल्दी हो सके अपने फोन को अपडेट करें। इसके लिए आप फोन की सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी और प्राइवेसी से सिस्टम अपडेट में जाकर अपडेट कर सकते हैं।

Source link

Back to top button