Tach – सोसायटी में किन वजहों से गिरती हैं लिफ्ट, मामूली लापरवाही से जान जाने तक का हो जाता है खतरा
लिफ्ट के खराब होने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. हाल ही में एक और मामला सामने आया है जिसने लोगों को काफी डरा दिया है. 18 जून को दिल्ली के सरोजिनी नगर की एक बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और एक शख्स के घायल होने की खबर मिली है. इससे पहले नोएडा के कई अपार्टमेंट में भी लिफ्ट में खराबी होने की वजह से बड़े हादसे हुए हैं.
ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल तो आता ही है कि आखिर लिफ्ट में किन खराबी के चलते ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि लिफ्ट खराब होने के पीछे कई तकनीकी कारण हो सकते हैं.
मेंटेनेंस की कमी: लिफ्ट की नियमित देखभाल और सर्विसिंग न होने से उसके काम करने में गड़बड़ियां आ सकती हैं. इसलिए समय-समय पर मेंटेनेंस की जरूरत होती है. अगर कोई गड़बड़ी पकड़ में आ जाए तो उसे नजरअंदाज करना कई परेशानियों को बुला सकता है.
ओवरलोडिंग: निर्धारित क्षमता से ज्यादा वजन डालने पर लिफ्ट के सिस्टम पर जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे वह ठीक से काम नहीं कर पाती और खराब हो सकती है.
बिजली में समस्या: अनियमित पावर सप्लाई या वोल्टेज में उतार-चढ़ाव लिफ्ट की इलेक्ट्रिकल सिस्टम को प्रभावित कर सकता है, जिससे उसके संचालन में बाधा आ सकती है.
पुरानी और जर्जर लिफ्टें: बहुत पुरानी लिफ्टें जिनका टेक्निकल अपग्रेड नहीं हुआ है, अक्सर खराब हो जाती हैं. समय के साथ इनके पुर्जे घिस जाते हैं और वे सही ढंग से काम नहीं कर पाती हैं.
सॉफ्टवेयर गड़बड़ी: ज्यादातर लिफ्टों में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में बग्स या एरर आ सकता है, जिससे लिफ्ट का संचालन बाधित हो सकता है.
आम गलतियां: लिफ्ट का इस्तेमाल समझदारी से न किया जाए तो भी ये ठीक से नहीं चल पाती है, जैसे कि दरवाजे को जबरदस्ती खोलना या बंद करना, ऑपरेटिंग सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है.
पर्यावरणीय प्रभाव: अत्यधिक नमी, तापमान में अत्यधिक परिवर्तन, और धूल जैसी पर्यावरणीय परिस्थितियां लिफ्ट की मेकैनिकल पार्ट्स और इलेक्ट्रिकल सिस्टम को प्रभावित कर सकती हैं.
इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम फेल: लिफ्ट में लगे आपातकालीन ब्रेक सिस्टम में खराबी आने पर लिफ्ट अचानक रुक सकती है या गिर सकती है, जिससे यात्रियों को खतरा हो सकता है.
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 09:40 IST
Source link