Technology, फायदे की बात: यहां से करें मोबाइल रिचार्ज, नहीं देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे — INA

विस्तार

Follow Us



ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए पहले पैसे नहीं देने पड़ते थे लेकिन अब गूगल पे से लेकर फोनपे और पेटीएम तक पैसे ले रहे हैं। प्लेटफॉर्म फीस के तौर पर ग्राहकों से 2-5 रुपये तक लिए जा रहे हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप गूगल पे से जियो का 666 रुपये वाला रिचार्ज कराते हैं तो आपको प्लेटफॉर्म फीस के तौर पर 1.90 रुपये देने होंगे यानी आपको 667.90 रुपये देने होंगे।


मोबाइल रिचार्ज के लिए यह एक्सट्रा पैसे देना बहुत अखरता है, लेकिन कई लोगों के पास ऑप्शन ही नहीं हैं। सुविधा के लिए लोग गूगल पे, फोनपे या पेटीएम के जरिए रिचार्ज कर लेते हैं, लेकिन यदि आप थोड़ी मेहनत करते हैं तो आपको ये एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने होंगे। आइए इसका तरीका आपको बताते हैं…

एक्स्ट्रा फीस दिए बिना कैसे रिचार्ज करें


यदि आपको रिचार्ज के लिए एक्स्ट्रा फीस नहीं देना चाहते हैं तो आपको उसी कंपनी के एप से रिचार्ज करना होगा जिस कंपनी का सिम आपके पास है। उदाहरण के तौर पर यदि आपके पास एयरटेल का सिम है तो आपको माय एयरटेल के जरिए रिचार्ज करना होगा और यदि आपके पास जियो का सिम है तो माय जियो एप से रिचार्ज करना होगा।


यहां भी आप अपने गूगल पे, फोनपे या पेटीएम से ही पेमेंट करेंगे लेकिन इन एप्स के जरिए जाने पर आपको एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने होंगे। रिचार्ज के लिए आपको इन एप में जाना होगा और पेमेंट के लिए गूगल पे, फोनपे या पेटीएम का चयन करना होगा। उसके बाद इन एप्स पर आप पहुंच जाएंगे और बिना एक्स्ट्रा पैसे दिए रिचार्ज कर सकेंगे।

Source link

Back to top button