Technology, CocoaPods Data Leak: खतरे में 30 लाख एपल यूजर्स की प्राइवेसी, कभी भी हो सकते हैं हैकिंग के शिकार — INA
विस्तार
Follow Us
यदि आप भी एपल के आईफोन या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। एपल की डिवाइस में एक बग आने के कारण करीब 30 लाख यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में पड़ गई है। यह डाटा लीक CocoaPods में आई खामी के कारण हुआ है। CocoaPods ने हाल ही में एक बग फिक्स किया है जिसके बाद इस डाटा लीक के बारे में जानकारी मिली है। बता दें कि CocoaPods एक मैनेजर सर्वर है जहां एफल एप्स की कोड लाइब्रेरी होती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सिक्योरिटी रिसर्चर ने एक बड़ी खामी का पता लगाया है जिसके कारण 30 लाख यूजर्स का डाला लीक हुआ है। यह डाटा लीक एक खामी का फायदा उठाकर एप में मैलवेयर वाले कोड डालकर किया गया है।
साइबर सिक्योरिटी फर्म EVA इंफॉर्मेशन सिक्टोरिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि CocoaPods में तीन ऐसे बग मिले हैं जिनकी पहचान पहले हुई थी। इस बग के बारे में पहले बार 2014 में जानकारी दी गई थी। इस बग का फायदा उठाने के लिए हैकर्स ने API और ई-मेल आईडी की मदद ली जो कि CocoaPods से उन्हें मिली।
CocoaPods के इस डाटा लीक से लाखों iOS और macOS एप्स के यूजर्स की जानकारी हैकर्स के पास पहुंची है और उन डाटा के आधार पर उनके साथ किसी भी वक्त ठगी हो सकती है।