Tach – यूनिक डिजाइन वाले सबसे सस्ते फोन की थी आज थी पहली सेल, 3 घंटे में ही बिक गए 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स
नई दिल्ली. इस हफ्ते की शुरुआत में नथिंग ने CMF सब-ब्रांड के तहत अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन CMF Phone 1 भारत और दूसरे बाजारों में लॉन्च किया था. आज यानी 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे ये पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था. कंपनी ने कहा कि अलग-अलग चैनल के जरिए केवल तीन घंटों में सीएमएफ फोन 1 के 1 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री हो गई. ये फोन नथिंग का सबसे सस्ता फोन है और इसका डिजाइन काफी यूनिक है.
नथिंग का कहना है कि Nothing Phone (2a) को ये माइलस्टोन हासिल करने में 24 घंटे लगे थे, जबकि मार्च में इसकी पहली सेल के दौरान 60,000 यूनिट बेचने में 60 मिनट लगे थे. CMF Phone 1 को आज से बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है.
भारत में CMF Phone 1 की कीमत 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज मॉडल के लिए 15,999 रुपये से शुरू होती है. ये फोन 8GB + 128GB वेरिएंट में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 17,999 रुपये है. वहीं, CMF फोन 1 के एसेसरीज केस की कीमत 1499 रुपये है, स्टैंड, लैनयार्ड और कार्ड केस की कीमत 799 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें: शादी को यादगार बना देंगे AI चिप! आपका वेडिंग एलबम होगा खास, तस्वीरें देख होगा लाइव जैसा अहसास
CMF Phone 1 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) CMF फोन 1 एंड्रॉयड 14-बेस्ड नथिंग ओएस 2.6 पर चलता है और इसमें दो साल तक बड़े एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी पैच दी जाएगी. इसमें 120Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 395ppi पिक्सल डेनसिटी, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED LTPS डिस्प्ले दिया गया है.
ये फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसमें सोनी सेंसर के साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) और 2x ज़ूम के साथ पोर्ट्रेट सेंसर का सपोर्ट है. वहीं, फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी के लिए दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 19:36 IST
Source link