Tach – डिजाइन करने वाले का ही फेवरेट नहीं आईफोन, तो फिर कौन सी डिवाइस है उनकी पसंदीदा?
नई दिल्ली. ऐपल की अधिकांश डिवाइस के डिजाइन जॉनी आइव ने कहा है कि उनका फेवरेट ऐपल प्रोडक्ट आईफोन नहीं बल्कि ऐपल वॉच है. उन्होंने यह बात एक पॉडकास्ट में कही. उन्होंने कहा, “मुझे गर्व है जिस तरह से हमने वॉच को बनाया. क्योंकि यह ऐसी चीज है जो हमने स्टीव (जॉब्स) के जाने के बाद शुरू की थी.” आपको बता दें कि ऐपल वॉच 2014 में लॉन्च हुई थी.
यह 2011 में स्टीव जॉब्स की मौत के बाद पहला कोई बहुत बड़ा प्रोडक्ट लॉन्च था. आइव ने भी 2 दशक तक ऐपल के साथ काम करने के बाद 2019 में कंपनी को अलविदा कह दिया था. आइव ने “लाइफ इन सेवन सॉन्ग्स” नामक पॉडकास्ट में कहा, “यह मेरे सबसे निजी प्रोडक्ट्स में से एक है.” उन्होंने बताया है कि कैसे ऐपल के डिवाइस डेस्कटॉप से शरीर पर पहने जाने वाले प्रोडक्ट तक पहुंच गए.
ये भी पढ़ें- iPhone 16 : कंपनी ने बहुत छिपाई, मगर लीक हो गई यह जानकारी, क्या आपको अभी तक नहीं पता? तो जानिए
आइव ने कहा, “ऐपल प्रोडक्ट्स की शुरुआत आपके डेस्क पर रखे सामान की तरह हुई, फिर ये आपके बैग में गया, इसके बाद ये आपको पॉकेट में गया. इसके बाद ये आपकी कलाई पर गया.” उन्होंने बताया कि लोगों का उन चीजों के साथ एक अलग कनेक्शन होता है जिसे पहना जा सके. बकौल आइव, “मुझे हमेशा से घड़ियां पसंद रही हैं. जो एक श्रेणी के रूप में मुझे लगता है कि यह काफी इंटरस्टिंग है.”
जब आइव ऐपल में थे तो उन्होंने कई आइकॉनिक प्रोडक्ट डिजाइन किये थे. इसमें आइफोन, आईपैड और मैकबुक शामिल है. उन्होंने ऐपल को यूजर फ्रेंडली ब्रांड बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. ऐपल वॉच आज कंपनी के लिए रेवेन्यू का एक बहुत बड़ा साधन बन गई है. 2024 की शुरुआती तिमाही में कंपनी के कुल रेवेन्यू में ऐपल वॉच का योगदान 7.9 अरब डॉलर था.
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 21:49 IST
Source link