Tach – लोगों पर खूब प्यार लुटा रही है ये भारतीय कंपनी, अपने एक दो नहीं, पूरे 5 फोन को किया सस्ता, मचेगी लूट!

फेस्टिव सीजन को देखते हुए हर कंपनी कोई न कोई ऑफर देने के लिए तैयारी कर चुकी है. इसी में भारतीय कंपनी लावा ने भी सेल का ऐलान किया है, जहां से ग्राहक कंपनी के पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज पर खास ऑफर पा सकेंगे. लावा की डील अमेज़न.इन पर ऑनलाइन उपलब्ध कराए जा रहे हैं और इसका फायदा ग्राहक सितंबर 2024 के आखिर तक उठा सकेंगे. ऑफर के तहत ग्राहकों को बैंक कार्ड डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर जैसी डील भी दी जा रही है. आइए जानते हैं कौन से फोन पर कितने का डिस्काउंट दे रही है कंपनी…

Lava ब्लेज़ X 5G को सेल में से 16,999 रुपये के बजाए 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. हालांकि खास बात ये है कि इसे इफेक्टिव प्राइज़ के तहत 13,249 रुपये में घर लाया जा सकता है. इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, साथ ही इसमें फोटोग्राफी के लिए 64MP AI सोनी कैमरा है.

ये भी पढ़ें- खूब सस्ती हुईं ये फुली ऑटोमैटिक Washing Machine, रगड़ कर चमका देंगी कपड़े, सर्दी में देती हैं गर्म पानी

Lava Blaze Curve 5G को ऑफर के तहत 20,999 रुपये के बजाए 17,999 रुपये में लिस्ट किया है, और साथ ही इफेक्टिव ऑफर के तहत इसे 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल कैमरा है.

Lava Storm 5G को सेल में 14,999 रुपये के बजाए 12,499 रुपये में लिस्ट किया गया है, लेकिन इफेक्टिव प्राइज़ के तहत ग्राहक इस फोन को 10,249 रुपये में घर ला सकते हैं. इस फोन में 120Hz FHD+ डिस्प्ले दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- फोन स्पीकर की धीमी हो गई है आवाज़ तो बिना सर्विस सेंटर जाए हो जाएगी एकदम तेज, नहीं लगेगा एक पैसा

Lava Agni 2 5G को ऑफर के तहत ग्राहक 25,999 रुपये के बजाए 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इफेक्टिव प्राइज़ के तहत इसे 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन में 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है.

Lava O2 को ऑफर के तहत 9,999 रुपये के बजाए 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इफेक्टिव प्राइज़ के तहत ग्राहक इस फोन को मात्र 7,199 रुपये में घर ला सकते हैं. बता दें कि इन सभी फोन के साथ बैंक ऑफर जुड़े हुए हैं.


Source link

Back to top button