Tach – Whatsapp Update: वाट्सऐप पर आ रहा है इंस्टाग्राम जैसा फीचर! दोबारा शेयर कर सकेंगे स्टेटस
WhatsApp में आ रहा Instagram वाला फीचरयूजर्स स्टेटस को दोबारा कर पाएंगे शेयरफिलहाल डेवलपमेंट फेज में है नया फीचर
नई दिल्ली. वॉट्सऐप (Whatsapp) एक पॉपुलर सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. अपने नए-नए फीचर अपडेट की वजह से यह इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप काफी पॉपुलर हुआ है. यह हमारे जिंदगी का अहम गिस्सा बन गया है. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप एक नई सुविधा शुरू करने की तैयारी में है. अब वाट्सऐप पर जल्द यूजर्स को रिशेयर स्टेटस अपडेट फीचर (Reshare Status Updates Feature) की सुविधा मिलने वाली है. इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप के यूजर्स स्टेटस को दोबारा शेयर कर सकेंगे.
अभी तक यह फीचर इंस्टाग्राम पर मिलता था लेकिन अब आपके वॉट्सऐप पर भी यह नजर आएगा. हर बार की तरह इस बार भी वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो (WABetaInfo) ने इस फीचर की जानकारी दी है. इस फीचर को वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.1.6.4 में देखा गया है.
डेवलपिंग स्टेज में है फीचर
अभी तक बीटा टेस्टर्स के लिए रिशेयर स्टेट अपडेट फीचर उपलब्ध नहीं है. यह अभी भी डेवलपिंग स्टेज में है. यूजर्स इस फीचर को आगामी अपडेट में रोल आउट करने की उम्मीद कर सकते हैं. हालांकि कोई स्पेसिफिक टाइमलाइन नहीं दी गई है. इस फीचर के साथ यूजर्स को ऐप में स्टेटस दोबारा शेयर करने के लिए एक क्विक शॉर्टकट बटन मिलेगा.
WhatsApp beta for Android 2.24.16.4: what’s new?
WhatsApp is working on a feature to reshare status updates where users have been mentioned, and it will be available in a future update! pic.twitter.com/8HQ4gTEuVy
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 24, 2024
Source link