Tach – नया पिक्सल आने से ठीक पहले धड़ाम से गिर गया गूगल के ‘पावरपैक’ फोन का दाम, धड़ाधड़ हो रही बिक्री

गूगल जल्द अपने नई पिक्सल 9 सीरीज़ के फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है. फोन को 13 अगस्त को पेश किया जाएगा, और उससे पहले कंपनी ने ग्राहकों को खुशखबरी दे दी है. कंपनी ने पिक्सल 7 के डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है. अगर आप पिक्सल के फोन ही खरीदने की सोच रहे हैं तो कम खर्च में पिक्सल 7 को घर ला सकते हैं. Google Pixel 7 स्मार्टफोन अब फ्लिपकार्ट के जरिए 27,000 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल 2023 में 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. लेकिन मौजूदा समय में इसे फ्लिपकार्ट पर 32,999 रुपये में लिस्ट किया गया है.

ऑफर के बाद गूगल Pixel 7 स्मार्टफोन की कीमत 30,999 रुपये कम हो जाएगी, जो Google पिक्सल 7a से भी 5,000 रुपये कम है. इसके अलावा ग्राहक अगर शॉपिंग करने के लिए ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो फोन पर अलग से 2,000 रुपये की छूट भी मिल जाएगी. बता दें कि गूगल पिक्सल 7a को फ्लिपकार्ट पर 35,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-  बारिश के मौसम में इस ट्रिक से चलाया कूलर तो AC की तरह ठंडा होगा कमरा! एक गलती से बढ़ेगी चिपचिपाहट

फीचर्स की बात करें तो गूगल Pixel 7 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन  8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो Google Pixel 7 गूगल के एंड्रॉयड 13 सॉफ्टवेयर पर चलता है. कंपनी का दावा है कि पिक्सल 7 में 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलेंगे.

कैमरे के तौर पर गूगल Pixel 7 के रियर पर डुअल कैमरे दिए गए हैं. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें- धड़ाम से गिरी Samsung के महंगे वाले फोन की कीमत, अब हुआ खूब सस्ता, खरीदने के लिए होने लगी धक्का-मुक्की

सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 10.8 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद है. डिवाइस 4K वीडियो शूट कर सकता है.

पावर के लिए फोन में 20W वायर्ड और 20W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,335mAh की बैटरी दी जाती है. बता दें कि बैटरी सेवर मोड के साथ सिंगल चार्ज में इसे 72 घंटे तक चल सकती है.


Source link

Back to top button