Tach – 20 अगस्त को आ रहा है वनप्लस का नया प्रोडक्ट, लुक देख कर आप भी कहेंगे ‘गजब क्लासी है’

वनप्लस बड्स प्रो 3 को अगले हफ्ते 20 अगस्त को भारत और दूसरे ग्लोबल बाजारों में लॉन्च कर दिया जाएगा. इवेंट की शुरुआत शाम 6:30 बजे होगी.  कंपनी के ट्रू वायरलेस (TWS) इयरफोन वनप्लस बड्स प्रो 3 ईयरबड्स को IP55 रेटिंग और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि आने वाले ईयरबड्स की सबसे खास बात इसकी चार्जिंग है. ये एक बार चार्ज करने पर 43 घंटे तक चलेगा. वनप्लस ने अपनी वेबसाइट और अमेज़न पर बड्स प्रो 3 की लॉन्च डेट का खुलासा करते हुए एक लैंडिंग पेज जारी कर दिया है.

टीज़र में इसकी झलक देखी जा सकती है. इसे एक अंडाकार साइज़ के केस के साथ दिखाया गया है और यह केस डिज़ाइन एक बॉक्सी डिज़ाइन लग रहा है.

ये भी पढ़ें- आधे टाइम में फुल चार्ज करना है फोन तो जरूर कर डालें ये 4 काम, फटाक से 100% होगी बैटरी

पिछले लीक रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस बड्स प्रो 3 IP55 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आ सकता है. उनसे केस के साथ 43 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने की बात कही जा रही है, जो कि वनप्लस बड्स प्रो 2 के मुकाबले में चार घंटे ज्यादा है. कहा जाता है कि वे ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें 11mm वूफर वाला एक डुअल ड्राइवर सेटअप शामिल है.

वनप्लस बड्स प्रो 3 में डिजिटल-टू-एनालॉग कनवर्टर (डीएसी) होने और 24-बिट/192kHz ऑडियो के साथ LHDC 5.0 ऑडियो कोडेक का सपोर्ट मिलने की उम्मीद की जा रही है. इममें ग्राहकों को बेहतरीन नॉइस कैंसिलेशन दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- उमस खत्म करने के लिए AC में मिलता है सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, डबल स्पीड से बढ़ती है ठंडक

फिलहाल टीज़र के साथ कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन वनप्लस के आने फ्लैगशिप ईयरबड्स के दाम का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

कहा जा रहा है कि इसकी कीमत भारत में लगभग 12,000 रुपये रखी जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस बड्स प्रो 2 को पिछले साल फरवरी में 11,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था.


Source link

Back to top button