Tach – पाकिस्तान में बज चुका है इस फोन का डंका, अब भारत में हुई धाकड़ एंट्री, 7000 रुपये से कम है कीमत
नए फोन का इंतजार सभी को रहता है. खासतौर पर जिन्हें बजट फोन की तलाश रहती है, वह रेडमी, रियलमी, पोको के नए मॉडल का इंतजार करते हैं. इस बीच रेडमी फैंस के लिए अच्छी खबर है. पाकिस्तान में मई में लॉन्च होने के बाद अब शाओमी का बजट फोन रेडमी A3x पिछले हफ्ते अमेज़न इंडिया पर देखा गया है. अब इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. फोन के फीचर्स को लगभग ग्लोबल वेरिएंट की तरह ही हैं. इसमें सर्कूलर कैमरा और ग्लास रियर पैनल मिलता है. कंपनी ने भारत में फोन की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये रखी है. आइए जानते हैं फोन की खासियत और इसके सभी वेरिएंट की कीमत के बारे में.
शाओमी Redmi A3x में 6.71-इंच का HD+ LCD डॉट ड्रॉप स्क्रीन दी गई है, जो कि 720 x 1,650 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आती है. इसका डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ आता है.
ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भरने लेंगे बाल्टी
लिस्टिंग के मुताबिक फोन Unisoc T603 चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB तक LPDDR4X के साथ जोड़ा गया है. इसे 8GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन 128GB तक eMMC 5.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज को भी सपोर्ट करता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
ये नया फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपर OS के साथ आता है और इसे दो बड़े एंड्रॉयड अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलने की पुष्टि की गई है. कैमरे के तौर पर शाओमी Redmi A3x में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जबकि फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है.
ये भी पढ़ें- उमस खत्म करने के लिए AC में मिलता है सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, डबल स्पीड से बढ़ती है ठंडक
पावर के लिए Redmi A3x में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो USB टाइप-C पोर्ट के जरिए 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm ऑडियो जैक के साथ 4जी LTE, Wifi, ब्लूटूथ 5.4 और GPS कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. सिक्योरिटी के लिए, इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह AI फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है. हैंडसेट का साइज़ 168.4 x 76.3 x 8.3mm है.
कितनी है कीमत?
भारत में Redmi A3x की कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है, जो कि इसके 3GB + 64GB ऑप्शन के लिए है, जबकि 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. फोन को Amazon और Xiaomi India वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. ग्राहक इसे चार कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक, ओशियन ग्रीन, ऑलिव ग्रीन और स्टाररी व्हाइट में पेश किया गया है.
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 14:06 IST
Source link