Tach – ‘पुलिस है, हेलमेट पहनें’, अब Google Maps भी करने लगा लोगों को सावधान

नई दिल्ली. सड़कों पर यातायात व्यवस्था के लिए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद रहती है और नियमों का पालन नहीं करने पर चालान भी करती है. लेकिन लोग सड़कों पर चालान से बचने के लिए तरह-तरह की चालाकी करते हैं. अब लोग अब हाईटेक चालाकी का इस्तेमाल कर रहे हैं. दरअसल, पॉपुलर नेविगेशन ऐप ‘गूगल मैप’ (Google Maps) वाहन चालकों को पुलिस चौकी या पुलिस की मुस्तैदी के बारे में चेतावनी दे देता है और चालक चालान से बचने के लिए अपना रास्ता बदल लेते हैं.

हाल ही इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘गूगल मैप’ के स्क्रीनशॉट ने लोगों को हैरान कर दिया है. गूगल मैप में चेन्नई के कई एरिया में पुलिस चौकी को मार्क कर दिया है. यह यूजर्स को पुलिस के मौजूद होने की चेतावनी देता है. ऐसे में चालक या तो चालान से बचने के लिए रास्ता बदल देते हैं या इस जगह से गुजरते वक्त हेलमेट पहन लेते हैं. चेन्नई में फीनिक्स मॉल के पास एक स्थान को ‘पुलिस इरुपंगा हेलमेट पोधुंगो (पुलिस है, हेलमेट पहनें)’ नाम दिया गया है.

चालान से बचने के लिए हाईटेक चालाकी
हाल ही में संतोष सिवान नामक यूजर ने एक्स पर चेन्नई में फीनिक्स मॉल के पास गूगल मैप का स्क्रीनशॉट को शेयर किया है. इसे 3.35 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. कई यूजर्स चालान से बचने के लिए इस हाईटेक चालाकी पर मजेदार प्रतिक्रिया दी.

बेंगलुरु में भी आ चुके हैं इस तरह के मामले
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब किसी ने ट्रैफिक पुलिस से बचने के लिए ‘गूगल मैप’ का इस्तेमाल किया हो. हाल ही में कर्नाटर की राजधानी बेंगलुरु से भी एक ऐसा ही मैप स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था. बेंगलुरु की एक जगह को गूगल मैप पर ‘पुलिस इर्थारे, नोडकोंड होगी’ (‘पुलिस वहां होगी, देखो और निकल जाओ) नाम से मार्क किया गया था.


Source link

Back to top button