Tach – पिक्सल 9 सीरीज़ के आते ही गूगल ने बंद कर दी अपने इन 3 फोन की बिक्री? फैंस हो जाएंगे निराश

Google ने इस महीने की शुरुआत में अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सल 9 सीरीज़ के पिक्सल 9, 9प्रो और 9 प्रो XL, और पिक्सल फोल्ड पेश किए हैं. फोन के साथ इवेंट में पिक्सल वॉच 3 और पिक्सल बड्स 2 प्रो को भी लॉन्च किया गया है. लॉन्च के बाद कंपनी ने भारत में चुनिंदा पिछले जरनेशन के पिक्सल डिवाइस की बिक्री बंद कर दी. गूगल ने Pixel 7 सीरीज और ओरिजिनल Pixel फोल्ड फोल्डेबल स्मार्टफोन की बिक्री बंद कर दी है.

रिपोर्ट्स से पता चला था कि इसका पहला Pixel फोल्ड Pixel 7 सीरीज फोन के साथ बंद हो जाएगा. लेकिन हाल ही में आए अपडेट से पता चलता है कि Google सिर्फ Pixel 7 मॉडल की बिक्री बंद करेगा और Pixel फोल्ड को चुनिंदा देशों में उपलब्ध रखेगा.

ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भरने लेंगे बाल्टी

बता दें कि पिक्सल के पहले फोल्ड फोन को पिछले साल मई 2023 में लॉन्च किया गया था. कंपनी का पहला फोल्ड फोन गूगल के कस्टम-मेड Tensor G2 प्रोसेसर पर काम करता है. और ये 256GB या 512GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है.

Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro दोनों को अक्टूबर 2022 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. फोन गूगल के Tensor G2 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा से लैस है. गूगल Pixel 7 और Pixel 7 Pro भारत में क्रमशः 8GB + 128GB और 12GB + 128GB वेरिएंट में 59,999 रुपये और 84,999 रुपये में उपलब्ध कराए गए थे.

ये भी पढ़ें- OYO रूम में कहीं लगा तो नहीं रखा कैमरा? बुकिंग की है तो कमरे में घुसते ही चेक कर लीजिए ये जगह

सबसे पहले तो ये बता दें कि कंपनी के इस फोन को भारत में कभी पेश ही नहीं किया गया. लेकिन कीमत की बात करें तो Google Pixel फोल्ड को 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए $1,799 (लगभग 1,50,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था.

बता दें कि फोन को दो कलर ऑप्शन ओब्सीडियन और पोर्सिलेन में पेश किया गया है. गूगल ने ओब्सीडियन कलर ऑप्शन को 512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है, जिसकी कीमत $1,919 (लगभग 1,60,000 रुपये) है.


Source link

Back to top button