Tach – AC के आउटडोर यूनिट को इनस्टॉल करते समय बरतें ये सावधानियां, दिल्ली के करोल बाग की घटना से लें सबक

नई दिल्ली. दिल्ली के करोल बाग में स्प्लिट ऐसी का आउटडोर यूनिट सिर पर गिरने से एक व्यक्ति के मौत हो गई. अगर आप विंडो ऐसी या स्प्लिट ऐसी का आउटडोर यूनिट घर की दिवार या फिर किसी ऐसी जगह लगा रहे हैं, जहां लोगों का आना जाना रहता है तो फिर आपको सावधान रहने की जरूरत है. आपको बता दें कि स्प्लिट AC की आउटडोर यूनिट अक्सर घर की दीवार या बालकनी में लगाई जाती है. इसे अच्छे से फिक्स किया जाता है जिससे गिरने की संभावना न के बराबर होती है.

हालांकि, समय के साथ AC को फिक्स करने में लगे जॉइंट्स कमजोर होने लगते हैं. आउटडोर यूनिट को जिस मेटल के एंगल पर लगाया जाता है वह पानी और धूप के वजह से खराब हो जाता है और दीवार पर अपनी पकड़ छोड़ने लगता है. वहीं आउटडोर यूनिट को पकड़ कर रखने वाले नटबोल्ट्स में भी मौसम की मार के वजह से जंग लगने लगता है. इस वजह से ही आउटडोर यूनिट के गिरने के मामले सामने आते हैं. इसके अलावा दीवार में सीलन या नमी के वजह से भी इंस्टालेशन कमजोर होने लगता है. स्प्लिट AC के आउटडोर यूनिट को लगाने में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, आइए आपको बताते हैं…

आउटडोर यूनिट के इंस्टालेशन में बरतें ये सावधानियां

FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 11:14 IST


Source link

Back to top button