Tach – किस बात से इतनी खुश हो गई ऐपल, नया आईफोन लाने से पहले ही पुराना किया इतना सस्ता, लूट मचा रही जनता
फ्लिपकार्ट पर मंथ एंड मोबाइल फेस्ट चल रही है, और सेल का आखिरी दिन 26 अगस्त है. अगर आपने अभी तक इस सेल में मिलने वाले ऑफर का फायदा नहीं पाया है तो आपके लिए कुछ ही दिन बाकी हैं. इस सेल में वैसे तो कई ऐसे ऑफर हैं जो ग्राहकों को लुभा सकते हैं, लेकिन एक ऐसा ऑफर भी है जिससे लोगों की आंखे नहीं हट रही हैं. दरअसल यहां हम बात कर रहे हैं ऐपल आईफोन 15 पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में. जी हां अभी आईफोन 16 आने में थोड़ा समय बचा हुआ है और कंपनी ने मंथ-एंड मोबाइल फेस्ट सेल में आईफोन 15 के दाम को काफी कम कर दिया है.
फ्लिपकार्ट पर अभी iPhone 15 के 128GB वेरिएंट को ₹64,999 में उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि Apple की ऑफिशियल कीमत ₹79,600 से काफी कम है. इसका मतलब इसपर ₹14,601 की डायरेक्ट छूट दी जा रही है. अच्छी बात ये है कि ग्राहक अपना पुराना फोन देकर भी बड़ा डिस्काउंट पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भरने लेंगे बाल्टी
दी गई जानकारी के मुताबिक आईफोन 15 पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 42,100 रुपये की छूट मिल जाएगी. हालांकि एक्सचेंज की कीमत से ऐसा लगता है कि पुराना वाला फोन भी महंगी रेंज का ही होना चाहिए.
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ऐपल iPhone 15 में 6.1 इंच का बड़ा सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो अडिशनल सिक्योरिटी के लिए मजबूत सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ आता है. इस प्रीमियम स्मार्टफोन में ग्लास बैक पैनल और एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ एक स्लीक डिज़ाइन मिलता है.
ये भी पढ़ें- OYO रूम में कहीं लगा तो नहीं रखा कैमरा? बुकिंग की है तो कमरे में घुसते ही चेक कर लीजिए ये जगह
कैमरे के तौर पर इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाता है. इसमें पीछे की तरफ 48 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता हैं. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. पावर के लिए iPhone 15 में 3349mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और ये 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
ऐपल iPhone 15 A16 बायोनिक चिपसेट से लैस है, और ये 6GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. धूल और पानी से बचाने के लिए आईफोन 15 को IP68 की रेटिंग दी जाती है.
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 07:11 IST
Source link