Tach – 16GB RAM तक बढ़ जाती है इस फोन की रैम, कीमत है 8000 रुपये से भी कम, भारत में आने से पहले ही इतनी चर्चा!
रियलमी ने एक और बजट फोन Realme Note 60 लॉन्च कर दिया है. फोन को कंपनी ने Unisoc T612 चिपसेट, 8GB स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स के साथ पेश किया है, और इसमें रियलमी मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर भी मिलता है. सबसे पहले तो ये बता दें कि इस फोन को फिलहाल इंडोनेशिया में पेश किया गया है, लेकिन इसकी तेज चर्चा को देख कर ऐसा लगता है कि भारत में भी इस फोन को कुछ दिन में लॉन्च कर दिया जाएगा.
कंपनी ने Realme Note 60 के बेस वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 13,99,000 (लगभग 7,500 रुपये) रखी है. वहीं इसके 6GB + 128GB और 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज ऑप्शन की कीमत IDR 15,99,000 (लगभग 8,500 रुपये) और IDR 18,99,000 (लगभग 10,000 रुपये) है. इस फोन को मार्बल ब्लैक और वॉयेज ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कभी-कभी चला रहे हैं AC तो गांठ बांध लें ये 3 नुस्खा, नहीं तो जल्दी होगा खराब!
खास है फोन की रैम
Realme Note 60 में 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 560nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.74-इंच का LCD डिस्प्ले दिया जाता है. ये 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T612 चिपसेट पर काम करता है. इसमें वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलता है, जिसके तहत इसकी स्टोरेज को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है.
ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है और इसमें एक मिनी कैप्सूल फीचर मिलता है जो सेल्फी कैमरा कटआउट के आसपास नोटफिकेशन दिखाता है.
ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भर लेंगे बाल्टी
कैमरे के तौर पर रियलमी Note 60 में AI सपोर्ट वाला कैमरा सेटअप दिया गया है. इस लेटेस्ट फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है.
पावर के लिए Realme Note 60 में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाती है. नए Realme Note 60 में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. इसे धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग मिलती है. इसकी मोटाई 7.84mm है और वजन 187 ग्राम है.
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 08:36 IST
Source link