Technology, BSNL: कंपनी ने चुपके से बढ़ा दी इन तीन प्लान की स्पीड, मिलता है 1000GB डाटा — INA

हाल ही में निजी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान महंगे हुए हैं जिसके बाद सरकारी कंपनी BSNL की बाजार में मांग बढ़ गई है। BSNL इसका फायदा भी उठा रहा है। BSNL की ओर से लगातार सस्ते और आकर्षक प्लान पेश किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने तीन ब्रॉडबैंड प्लान की स्पीड में चुपके से इजाफा कर दिया है। आइए जानते हैं…

चुपके से बढ़ी तीन प्लान की स्पीड


BSNL ने हाल ही में अपने तीन ब्रॉडबैंड प्लान को अपग्रेड किया है जिनमें 249, 299 और 329 रुपये के प्लान शामिल हैं। इन प्लान के साथ पहले क्रमश: 10Mbps, 10Mbps, 20Mbps की स्पीड मिलती थी लेकिन अपग्रेड के बाद तीनों प्लान के साथ 25Mbps की स्पीड मिल रही है।

अपग्रेड के प्लान इन प्लान में क्या-क्या मिलेगा?


BSNL के 249 रुपये वाले प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा कुल 10GB डाटा मिलेगा जो कि 25Mbps की स्पीड से मिलेगा। डाटा खत्म होने के बाद स्पीड 2Mbps रह जाएगी। 299 रुपये वाला प्लान 20GB डाटा लिमिट के साथ आता है।


यह खत्म होने के बाद इसकी भी स्पीड 2Mbps हो जाएगी। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। 329 रुपये वाले प्लान में 1000GB डाटा मिलेगा। डाटा खत्म होने का बाद स्पीड 4Mbps हो जाएगी। ये सभी प्लान मासिक वैधता के साथ आते हैं।
 


एक बात आपको ध्यान रखना होगा कि 249 और 299 रुपये वाले प्लान नए यूजर्स के लिए हैं, जबकि 329 रुपये वाला प्लान कुछ चुनिंदा सर्किल के लिए है। ऐसे में रिचार्ज कराने से पहले अपने सर्किल का प्लान जरूर चेक करें।

Source link

Back to top button