Tach – कबाड़ नहीं फोन का खाली डिब्‍बा, लिखी होती है मोबाइल की पूरी जन्‍मपत्री, मिल सकता है आपकी कई समस्‍या का हल

नई दिल्ली. काफी सारे लोगों की आदत होती है वे फोन को इस्तेमाल करते समय फोन का पुराना डिब्बा कुछ समय रखने के बाद फेंक देते हैं. कुछ लोग 1 साल तक भी फोन का डिब्बा संभाल कर रखते हैं. लेकिन, वे भी कई बार फोन का डिब्बा आखिरकार फेंक देते हैं. जबकि, फोन के चलते रहने तक ऐसा नहीं करना चाहिए. इसकी कई वजहें होती हैं. लेकिन, काफी सारे लोगों को ये बातें पता नहीं होती हैं. ऐसे में हम यहां आपको उन वजहों के बारे में बताने जा रहे हैं.

रिसेल वैल्यू:
अगर आप भविष्य में अपना फोन बेचने का फैसला करते हैं, तो ओरिजनल बॉक्स होने से उसकी रिसेल वैल्यू बढ़ सकती है. खरीदार अक्सर ओरिजनल पैकेजिंग वाले प्रोडक्ट खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि इससे पता चलता है कि प्रोडक्ट को ठीक तरह से रखा गया है.

वारंटी एंड रिपेयर:
बॉक्स में अक्सर सीरियल नंबर और IMEI नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं. ये जानकारियां वारंटी क्लेम या रिपेयर्स के लिए जरूरी होती हैं.

ये भी पढ़ें: 6,499 रुपये में लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन, महंगे फोन जैसे हैं फीचर्स! मिलेगा 8GB रैम का मजा

स्टोरेज एंड प्रोटेक्शन:
ये बॉक्स फोन और उसके एसेसरीज को इस्तेमाल में न होने पर सुरक्षित रखने के लिए एक सेफ प्लेस देता है. ये डिवाइस को धूल, खरोंच और बाकी नुकसान से बचा कर रखता है.

स्पेशल एडिशन बॉक्स:
काफी सारे फोन स्पेशल एडिशन बॉक्स में पैक होते हैं. ऐसे बॉक्स को खासतौर पर संभाल कर रखना चाहिए. क्योंकि, ये अपने आप में यूनिक होते हैं और एक समय के बाद वे वैल्यूबल कैटेगरी में भी आ सकते हैं.

गिफ्टिंग:
अगर आप फोन किसी और को देना चाहें. तब भी ओरिजनल बॉक्स में फोन को देना गिफ्ट के तौर पर इसे काफी प्रेजेंटेबल बनाता है. साथ ही फोन बॉक्स के साथ कंप्लीट भी लगता है.


Source link

Back to top button