Technology, Apple Event: Watch X नाम से लॉन्च हो सकती है नई स्मार्टवॉच, मिलेगा पहले से बेहतर ECG सेंसर — INA

आज एपल का मेगा इवेंट होने वाला है जिसमें iPhone 16 सीरीज के तहत चार नए आईफोन की लॉन्चिंग होने वाली है। इसके अलावा एपल के इस इवेंट में Watch X को भी लॉन्च किया जा सकता है। वैसे तो Apple Watch Series 10 की लॉन्चिंग होने वाली है लेकिन 10वें वर्जन को X के नाम से पेश करता है। इससे पहले आईफोन के साथ ऐसा हो चुका है। Watch X, पिछले साल लॉन्च हुई Apple Watch Series 9 का अपग्रेडड वर्जन होगी।

Watch X के संभावित फीचर्स


एक लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Watch X को 41mm और 45mm दो साइज में पेश किया जाएगा। Watch X के साथ अपग्रेडेड ECG और हार्ट रेट सेंसर मिलेंगे। इसके अलावा कई सारे नए फीचर्स भी मिलेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि इसमें स्लीप एपनिया का पता लगाने वाला फीचर दिया जा सकता है यानी यदि सोते समय किसी की सांस बंद होती है तो यह वॉच पता लगा सकती है।


नई रिपोर्ट में कहा गया है कि हेल्थ डेटा कलेक्शन में भी अपडेट हो सकता है। उदाहरण के लिए, iPhone Health एप में नए एल्गोरिदम हार्ट रेट सेंसर द्वारा एकत्रित डेटा को पढ़ सकते हैं ताकि एट्रियल फिब्रिलेशन का पता लगाया जा सके।


फिलहाल Apple Watch Series 9 में 50 मीटर की वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग है, लेकिन यह स्कूबा डाइविंग जैसे पानी के खेलों के लिए उपयुक्त नहीं है। दूसरी ओर, Apple Watch Ultra में 100 मीटर तक की वॉटर रेसिस्टेंस होती है और यह 40 मीटर की गहराई तक के हाई-स्पीड पानी के खेलों के लिए उपयुक्त है। 


रिपोर्ट के अनुसार, Apple Watch Series 10 हाई-स्पीड पानी के खेलों के लिए 20 मीटर की गहराई तक उपयुक्त होगी। आने वाली स्मार्टवॉच में Apple के Depth एप का सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है, जो फिलहाल केवल Watch Ultra में उपलब्ध है।

Source link

Back to top button