Tach – बुरी खबर! इन फोन पर बंद हो जाएगा Netflix ऐप! लिस्ट में चेक करें आपका डिवाइस भी तो नहीं

ऐपल का आईओस 18 अपडेट अगले हफ्ते रिलीज़ कर दिया जाएगा. फोन किन आईफोन को सपोर्ट करेंगे, इसकी लिस्ट भी आ गई है. लेकिन इस बीच एक ऐसी जानकारी भी आई है जो लाखों यूज़र्स को निराश कर सकती है. दरअसल पता चला है कि नेटफ्लिक्स अब कई आईफोन में काम करना बंद कर देगा है. जी हां, कुछ आईफोन मॉडल के लिए नेटफ्लिक्स ऐप का सपोर्ट बंद किया जा रहा है.

9to5Mac ने बताया कि नेटफ्लिक्स ने पुष्टि की है कि वह iOS 16 और iPadOS 16 को सपोर्ट करना बंद कर देगा. वहीं ऐप iOS 17 या उसके बाद के वर्जन को चलाने के लिए Netflix ऐप को अपडेट कर देगा. यानी कि ये बदलाव खास तौर पर उन डिवाइस को प्रभावित करेगा जिन्हें iOS 17 में अपडेट नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-  नए iPhone 16 के आते ही धड़ाम से गिर गई इन 3 आईफोन की कीमत, अब अपना शौक पूरा कर सकेंगे फैंस

इस लिस्ट में iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, Apple के पहले जनरेशन का iPad Pro और iPad 5 टैबलेट शामिल है.  लेटस्ट अपडेट से ऐसा लगता है कि यह बदलाव अगले हफ्ते तक हो सकता है, क्योंकि iOS 18 ऐपल यूज़र्स के लिए 16 सितंबर को उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है.

नेटफ्लिक्स के वह ग्राहक जिनके पास iOS 16 पर चलने वाले Apple डिवाइस हैं, वे अभी भी अपने ऐप के मौजूदा वर्जन में अपने अकाउंट का एक्सेस कर सकेंगे, लेकिन ये आने वाले समय में काम करना बंद कर सकता है. इसके अलावा, ऐसे डिवाइसेस को आगे नेटफ्लिक्स अपडेट और बग फिक्स अपडेट भी नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में किस नंबर पर चलाना चाहिए फ्रिज? सालों से इस्तेमाल करने वाले भी करते हैं गलती

इसका मतलब है, iOS 17 या iPadOS 17 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइस ऐप के लेटेस्ट वर्जन को सपोर्ट नहीं करेंगे.

वॉट्सऐप के साथ भी होता है कुछ ऐसा…
पुराने वर्जन पर ऐप का सपोर्ट बंद सिक्योरिटी की वजह से किया जाता है. जैसा कि हम हर साल वॉट्सऐप को लेकर भी देखते है कि कंपनी कुछ पुराने एंड्रॉयड और iOS मॉडल पर अपने सपोर्ट को खत्म कर देती है. इसकी वजह होती है पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम. पुराने OS पर कंपनी अपने लेटेस्ट ऐप अपडेट का सपोर्ट देना बंद कर देती है.


Source link

Back to top button