Tach – ऐपल का बड़ा ऑफर, फ्री में दे रही है नए Airpods 4 और Pencil, 30 सितंबर है आखिरी दिन, ऐसे करें ऑर्डर
ऐपल के प्रोडक्ट्स इतने महंगे होते हैं कि अगर उनपर कोई ऑफर मिल जाए तो बस लगता है कि कैसे खरीद लिया जाए. लेकिन सोचिए कि आपको फ्री में ऐपल के सामान मिल जाए तो क्या ये किसी लॉट्री से कम होगा. दरअसल ऐपल ने खुद ऐसी डील का ऐलान कर दिया है जिसके तहत ऐपल के AirPods और Apple Pencil को फ्री में पाया जा सकता है. ऐपल ने स्टूडेंट्स के लिए Unidays ऑफर की शुरुआत की है. ये ऑफर ऐपल एजुकेशन स्टोर पर 30 सितंबर तक उपलब्ध हैं.
जो ग्राहक मैकबुक एयर मैकबुक प्रो, आईमैक और मैक मिनी खरीदते हैं तो उन्हें ऐपल एयरपॉड्स 4 मुफ्त में मिल जाएगा. इसके अलावा, ग्राहक Apple Care+, मुफ्त Apple TV+ के साथ मुफ्त Apple म्यूजिक स्टूडेंट प्लान पर 20% तक की छूट भी पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- फोन स्पीकर की धीमी हो गई है आवाज़ तो बिना सर्विस सेंटर जाए हो जाएगी एकदम तेज, नहीं लगेगा एक पैसा
12,900 रुपये की कीमत में आने वाले ऐयरपॉड 4 को लेकर Apple का दावा है कि ये नया मॉडल सबसे एडवांस और आरामदायक हेडफोन हैं जिन्हें Apple ने ओपन-ईयर डिज़ाइन के साथ पेश किया है.
दोनों AirPods 4 वर्जन चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट के साथ आते हैं. हालांकि, हाई-एंड वेरिएंट का चार्जिंग केस फाइंड माई इंटीग्रेशन के लिए बिल्ट-इन स्पीकर के साथ आता है.
फ्री मिलेगी Apple पेंसिल..
Apple ने अपने iPad एयर और iPad Pro मॉडल की खरीद पर फ्री में ऐपल पेंसिल देने की बात कही है. ग्राहकों को मुफ्त ऐपल टीवी+ के साथ मुफ्त ऐपल म्यूजिक स्टूडेंट प्लान के साथ ऐपल केयर+ पर 20% की छूट भी मिलेगी.
ये भी पढ़ें- बारिश हो या सर्दी, मिनट भर में बिलकुल धूप जैसे कपड़े सुखा देगी ये छोटी सी मशीन, मामूली है दाम
सेल में Apple iPad Air 54,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. दूसरी तरफ iPad Pro की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है.
कैसे मिलेगा ऑफर?
Step 1- इसके लिए सबसे पहले myunidays.com/IN/en IN/partners/appleeducationstore/spotlight/online पर जाना होगा.
Step 2- यहां, अपनी स्टूडेंट आईडी एंटर करके वेरिफाई करें कि आप एक छात्र हैं.
Step 3- इसके बाद, ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें और जो जरूरत हो उसकी डिटेल डाल दें.
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 06:31 IST
Source link