Technology, Instagram: इंस्टाग्राम ने बढ़ाई किशोरों के अकाउंट की सिक्योरिटी, अब पैरेंट्स के हाथ में रहेगा कंट्रोल — INA
Meta ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर को अपग्रेड किया है। इसके अलावा Instagram ने पैरेंटल कंट्रोल भी पेश किया है यानी अब किशोरों के अकाउंट का कंट्रोल उनके माता-पिता के पास होगा।
डिफॉल्ट रूप से अकाउंट्स होंगे Teen
पैरेंटल कंट्रोल टूल
मजबूरी में लेना पड़ा फैसला
अमेरिकी सीनेट ने पास किए विधेयक