Technology, Tariff War: निजी कंपनियों की राह पर BSNL, चुपके से कम कर दी इस प्लान की वैलिडिटी — INA

हाल ही में जब Jio, Airtel और Vi ने अपने प्लान महंगे किए थे तब BSNL में लोगों की बाढ़ आ गई थी। लोग ताबड़तोड़ BSNL में अपने सिम को पोर्ट कर रहे थे लेकिन अब BSNL भी निजी कंपनियों की राह पर चलता दिखाई दे रहा है। अब ऐसा लग रहा है कि BSNL भी अपने प्लान महंगे कर रहा है।

BSNL ने कम की वैलिडिटी


BSNL ने अपने एक पॉपुलर प्लान की वैधता कम कर दी है। BSNL के पास एक 485 रुपये का प्लान है जिसके साथ पहले 82 दिनों की वैधता मिलती थी लेकिन अब कंपनी ने इसकी वैधता 80 दिनों की कर दी है। 


वैसे कंपनी ने एक्स्ट्रा 40 जीबी डाटा देने का भी एलान किया है, क्योंकि इस प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता और अब रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। BSNL के इस प्लान में हर रोज 2 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।

Source link

Back to top button