Tach – मोबाइल में गलती से डिलीट हो गया फोन नंबर? घबराएं नहीं, ऐसे करें रिस्टोर, बहुत कम लोग जानते हैं तरीका

नई दिल्ली. फोन नंबर बेहद जरूरी डेटा होता है. इस नंबर के जरिए ही हम किसी व्यक्ति से संपर्क कर पाते हैं. फोन नंबर के 10 की संख्या में से अगर एक-दो भी अंक न मिले तब भी इसे पता कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन, कभी अगर आपसे गलती से फोन नंबर डिलीट हो जाए तो घबराएं नहीं. क्योंकि, एंड्रॉयड फोन्स में इस रिकवर करने का ऑप्शन मिलता है.

पहले एक जमाना था जब लोग डायरी में लोगों के फोन नंबर या लैंडलाइन नंबर लिखकर रखा करते थे. हालांकि, स्मार्टफोन्स के आने के बाद ये दिक्कत खत्म हो गई है. अब लोग इसे कॉन्टैक्ट्स को स्मार्टफोन में ही सेव करके रखते हैं. लेकिन, जितना आसान इसे सेव करना होता है, उतना ही आसान इसे डिलीट करना भी होता है. अगर गलती से कभी कोई फोन नंबर आपसे डिलीट हो जाए तो घबराएं नहीं. कई बार छोटे बच्चों के हाथ में फोन होने से ऐसी गलती हो जाती है. डिलीट हुए कॉन्टैक्ट को दोबारा सेव किया जा सकता. ऐसा करना एंड्रॉयड फोन्स में बेहद आसान होता है. तो आइए जानते हैं कॉन्टैक्ट को रिकवर करने का तरीका.

ये भी पढ़ें: ये छोटू पावर बैंक लैपटॉप को भी तेजी से कर देगा चार्ज, शॉर्ट सर्किट से भी मिलेगा प्रोटेक्शन, कीमत 2 हजार से कम

डिलीट हुए कॉन्टैक्ट को ऐसे करें रिकवर:

  • इसके लिए सबसे पहले गूगल कॉन्टैक्ट्स ऐप ओपन करें.
  • फिर स्क्रीन में टॉप राइट कॉर्नर से थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप करें.
  • यहां से मेन्यू ओपन होगा.
  • इस मेन्यू से आपको Recycle Bin को सेलेक्ट करना होगा.
  • फिर आपको यहां आपका डिलीट किए गए सभी कॉन्टैक्ट्स दिख जाएंगे.
  • फिर आपको उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करना है, जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं.
  • कॉन्टैक्ट पर टैप करते ही आपको स्क्रीन के बॉटम में Restore का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा.
  • इस पर टैप करते ही वो कॉन्टैक्ट रिस्टोर हो जाएगा.

आपको बता दें कि Recycle Bin में पहुंचे कॉन्टैक्ट्स 30 दिनों तक ही वहां मौजूद रहते हैं.


Source link

Back to top button