Technology, WhatsApp Ban: बैन हो गया है आपका व्हाट्सएप अकाउंट तो घबराएं नहीं, समाधान जानें — INA
WhatsApp के नियम और पॉलिसी धीरे-धीरे काफी सख्त हो रहे हैं। कंपनी हर रोज अपनी पॉलिसी में बदलाव कर रही है। उसकी बड़ी वजह यह है कि लोग सभी के लिए कम, लेकिन गलत काम के लिए WhatsApp का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं। पॉलिसी का उल्लंघन होने पर कंपनी WhatsApp अकाउंट को ब्लॉक या बैन कर देती है। कई बार लोगों के WhatsApp अकाउंट बिना गलती के भी बैन हो जाते हैं। यदि आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन हो गया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि समाधान की जानकारी होनी चाहिए।
WhatsApp अकाउंट बैन का कारण
WhatsApp बैन होने पर क्या करें
30 दिन की वेटिंग पीरियड