Technology, Google Doodle Today: सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) की याद में गूगल ने बनाया डूडल, विस्तार से जानें — INA

अपनी मधुर आवाज से लाखों लोगों को दीवाने बनाने वाले कृष्णकुमार कुन्नाथ (केके) की याद में गूगल ने आज यानी 25 अक्तूबर को डूडल बनाया है। Google Doodle ने आज दिवंगत गायक केके को सम्मानित किया है, जिन्होंने 1996 में आज ही के दिन फिल्म माचिस के गाने “छोड़ आए हम” के साथ प्लेबैक सिंगर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।


केके का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोरीमल कॉलेज से पढ़ाई की और शुरुआत में मार्केटिंग में काम किया, लेकिन बाद में पूरी तरह से संगीत के क्षेत्र में आ गए। 1994 में उन्होंने कई भारतीय कलाकारों को एक डेमो टेप भेजा, जिससे उन्हें पहली बार .ों के लिए जिंगल्स गाने का मौका मिला।


हिंदी सिनेमा में केके की आधिकारिक शुरुआत 1999 में फिल्म हम दिल दे चुके सनम के मशहूर गाने “तड़प तड़प” से हुई। उसी साल उन्होंने अपना पहला एल्बम “पल” रिलीज किया, जिसमें शामिल कई हिट गानों ने उन्हें तुरंत सुर्खियों में ला दिया। केके ने हिंदी के अलावा केके ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों में गाने गाए हैं। 

31 मई 2022 को केके कोलकाता के एक म्यूजिक इंवेट में परफॉर्म कर रहे थे। इसके बाद जब वह होटल पहुंचे तो बेहोश होकर बिस्तर पर गिर गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

Source link

Back to top button