Tach – ठंडे बस्ते में पड़ा Apple का स्मार्ट रिंग प्रोजेक्ट, बंद हो सकता है डेवलपमेंट, सामने आई हैरान करने वाली वजह

नई दिल्ली. अमेरिकी टेक जायंट एपल (Apple) अपने यूजर्स के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाती है. इसमें स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट वाॅच, लैपटाॅप, टैबलेट और कई तरह के गैजेट्स शामिल हैं. पिछले कई वर्षों से अफवाहें चल रहीं हैं कि एपल स्मार्ट रिंग के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. हालांकि, कंपनी ने कभी भी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की. अब खबरें आ रही हैं कि कंपनी इस प्रोटेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल सकती है.

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस प्रोजेक्ट पर रोक लगा रही है. इस प्रोजेक्ट को बंद करने के पीछे जो कारण बताए गए हैं वह और भी चौंकाने वाले हैं और यूजर्स को निराश कर सकते हैं.

Apple स्मार्ट रिंग प्रोजेक्ट पर इसलिए लगी रोक
एपल की आमदनी का एक बड़ा हिस्सा वियरेबल गैजेट्स की बिक्री से आता है. इसमें स्मार्ट वाॅच का एक बड़ा योगदान है. स्मार्ट रिंग बड़े स्मार्ट वॉच की तुलना में हेल्थ-ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा अच्छा तरीका प्रदान करती है. हालांकि, एपल स्मार्ट वाॅच में सेलुलर कनेक्टिविटी, एप्स, सूचनाएं समेत कई तरह की फंशेनैलिटीज हैं.

गुरमैन ने कहा कि कंपनी को फिलहाल ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि वह Apple Watch के जैसा ही एक और नया प्रोडक्ट लॉन्च करे, जो उसकी मौजूदा स्मार्टवॉच की बिक्री को प्रभावित कर सकता है. एपल वॉच पहले से ही फिटनेस ट्रैकिंग मार्केट में एक लीडर प्रोडक्ट बनी हुई है.

एपल ने नहीं की स्मार्ट रिंग की पुष्टी
हालांकि, Apple के स्मार्ट रिंग को लेकर वर्षों से अफवाहें थीं, लेकिन कंपनी ने कभी भी इसके डेवलपमेंट की पुष्टि नहीं की. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह प्रोजेक्ट केवल आंतरिक परीक्षण और प्रोटोटाइपिंग चरण में था. यह खबर उन यूजर्स के लिए निराशाजनक हो सकती है जो कंपनी से एक एडवांस वियरेबल ऑप्शन की उम्मीद कर रहे थे.

Apple का यह कदम यह संकेत देता है कि कंपनी अपने प्राइमरी वियरेबल डिवाइस के रूप में एपल वॉच पर फोकस बनाए रखना चाहती है, जो इस सेगमेंट में एक मजबूत परफॉर्मर है और उपभोक्ताओं के बीच बेहद लोकप्रिय है.


Source link

Back to top button