Kalki 2898 AD में ‘भैरवा’ बनने के लिए प्रभास को करने पड़े ये 2 बड़े काम – India Samachar
मंच सेट हो चुका है. फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच तगड़ा बज बन हुआ है. अब इंतजार है तो बस फिल्म का. कुछ दिन बचे हैं फिर सिनेमाघरों में प्रभास की एंट्री हो जाएगी. इस साल की सबसे महंगी फिल्म का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है, जो है- कल्कि 2898 एडी. फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. मेकर्स ने फिल्म को बड़े लेवल पर लाने की प्लानिंग कर ली है. प्रभास के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
जहां अमिताभ बच्चन ‘कल्कि 2898 एडी’ में अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण पद्मा का रोल करने वाली हैं, जो माता लक्ष्मी से प्रेरित बताया जा रहा है. इसके अलावा कमल हासन विलेन बन रहे हैं. इस फिल्म के साथ उनका किरदार खत्म नहीं होगा. वहीं, प्रभास फिल्म में ‘भैरवा’ बने हैं. उनके साथ एक गाड़ी भी नजर आएगी, जिसे Bujji कहा जा रहा है. बीते दिनों इसकी पहली झलक दिखाने के लिए हैदराबाद में एक ग्रैंड इवेंट रखा गया था.
फिल्म में ‘भैरवा’ बनने के लिए प्रभास ने क्या किया?
‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास भैरवा बन रहे हैं. जल्द पिक्चर का ट्रेलर आ जाएगा. हालांकि, भैरवा के लुक में प्रभास काफी अलग और हटकर नजर आ रहे हैं. वहीं उनका कैरेक्टर काफी इम्प्रेसिव होने वाला है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रभास ने भैरवा के रोल के लिए अपनी तैयारियों के बारे में बताया. इस दौरान उन्हें काफी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा. वो दो काम, जो एक्टर को इस रोल को करने से पहले करना पड़ा.
प्रभास ने बताया कि, यह कैरेक्टर की मानसिकता को समझने पर है. मैं डायरेक्टर नाग अश्विन के साथ मिलकर लगातार कैरेक्टर के लिए वर्कशॉप अटेंड कर रहा था. वहीं वो सेट पर आने से पहले इसके हर पहलू पर चर्चा करते थे. यह किरदार पिछली फिल्मों में किए गए प्रभास के बाकी रोल्स से काफी अलग होने वाला है. इसके लिए एक्टर काफी एक्साइटेड भी हैं.
इसके बाद प्रभास के खाते में कई और भी बड़ी फिल्में हैं. वो जल्द ‘सलार 2’, ‘द राजा साब’ और संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ में दिखने वाले हैं. अबतक किसी भी फिल्म का शूट पूरा नहीं हुआ है.
Source link