बेतिया में 6 माह के बच्चे को छत से फेंक कर हत्या, परिजनों ने मृतक के बुआ पर लगा हत्या का आरोप

संवाददाता- राजेन्द्र कुमार

बेतिया। शुक्रवार के दिन सुबह एक 6 माह के बच्चे को छत से फेंक दिया गया और बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के नया टोला की है.बताया जा रहा है कि रात में सभी लोग दरवाजा बंद कर सो गए सुबह में लोगों द्वारा हल्ला किया गया कि किसी का बच्चा रोड पर पड़ा हुआ है और उसकी मौत हो गई है।

वही हल्ला सुनकर लोगों ने अपने-अपने घरों से बाहर निकले और वहां भारी भीड़ जमा हो गई.वही एक घर की आफरीन रसीद ने अपने घर मे बच्चे को देखा कि बच्चा घर से गयाब है. उसने बाहर निकाल कर देखा तो आफरीन रसीद का ही 6 वर्षीय बच्चा है.जिसके बाद परिजनों में हकम्प मच गया।

मृत बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक के मां की ननंद यानी कि मृतक की बुआ फिरोजी खातून ने ही छत से फेंक दिया है.जिससे बच्चे की मौत हो गई है. वही पुलिस ने फिरोजी खातून को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।

बताया जा रहा है कि मृतक के मां आफरी रसीद की शादी बगहा में हुई थी.और आफरीन रसीद ने बेतिया के नया टोला अपने मायके यहां रहती थी.और आफरीन रसीद ने संत टेरेसा स्कूल में कंप्यूटर टीचर थी. वही एक माह से आफरीन रशीद की ननद फिरोजी खातून एक माह से साथ में रहती थी ।

वही मृतक के मौसा सज्जाद अहमद ने बताया कि गाड़ी करीब 10 दिन पहले घर से पैसे की चोरी हुआ थी और चोरी का पैसा मृतक के बुआ के ही बैग से घर के लोगों ने बरामद किया. जिसको लेकर घर में काफी विवाद हुआ परिजनों का आरोप है कि मृतक के बा रोजी खातून ने हीं बच्चों को छत से नीचे फेंक दिया जिससे बच्चे की मौत हो गई है

वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. और रोजी खातून को हिरासत में लेकर उस्ताद कर रही है

Back to top button