ऑडियंस को 15 साल पुराना फंडा चिपका रहे हैं ‘बिग बॉस ओटीटी’ वाले? क्या अब कभी नहीं होगी सलमान की वापसी? – India Samachar

ऑडियंस को 15 साल पुराना फंडा चिपका रहे हैं ‘बिग बॉस ओटीटी’ वाले? क्या अब कभी नहीं होगी सलमान की वापसी?

टीवी पर ‘बिग बॉस’ का अपना एक सेप्रेट फैन बेस है. हर साल ये शो प्रीमियर होता है, लगभग तीन महीने तक लोगों को एंटरटेन करता है. साल 2021 में मेकर्स ओटीटी पर भी ये शो लेकर आए. 2023 में ‘बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन आया और अब 21 जून को तीसरा सीजन शुरू होने जा रहा है. शो में एक बदलाव भी किया गया है. वो बदलाव शो के होस्ट में है. इस बार कंटेस्टेंट की क्लास लगाते सलमान खान नहीं, बल्कि अनिल कपूर दिखेंगे.

जैसे ही ये अनाउंस हुआ कि इस बार होस्टिंग की कमान अनिल कपूर संभालेंगे, वैसे ही मन में एक ख्याल आया और उन दिनों की एक यादें ताजा हो गईं जब ‘बिग बॉस’ नया नया टीवी पर शुरू हुआ था. ओटीटी पर भी कुछ वैसा ही फंडा चल रहा है कि जैसा आज से 15 साल पहले साल 2009 तक टीवी पर देखने को मिला था. उस फंडे के साथ ही एक सवाल भी बन रहा है कि क्या सलमान कभी ‘बिग बॉस ओटीटी’ में दोबारा दिख पाएंगे.

टीवी की राह पर बिग बॉस ओटीटी

टीवी पर बिग बॉस की शुरुआत साल 2006 में हुई थी. उस टाइम शो के होस्ट अरशद वारसी थे. 2008 में दूसरा सीजन आया. होस्ट बदल गया और कमान शिल्पा शेट्टी के हाथों में आ गई. 2009 में में तीसरा सीजन आया और इस बार भी नए होस्ट के साथ, यानी अमिताभ बच्चन. वहीं चौथे सीजन से सलमान का इस शो के साथ जो सफर शुरू हुआ वो अब तक बरकरार है.

ओटीटी पर भी ठीक टीवी जैसा ही माहौल है. पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया. दूसरे सीजन की जिम्मेदारी सलमान के कंधों पर आई और अब तीसरा सीजन अनिल कपूर के हवाले है. यानी टीवी पर जैसे शुरुआती तीन सीजन में हर बार नया होस्ट देखना को मिला, वैसा ही सिलसिला इधर भी जारी है.

अगर सच में टीवी के ही आधार पर ओटीटी को भी आगे बढ़ाया जा रहा है तो ऐसे में एक सवाल ये बनता है कि क्या सलमान हमें दोबारा ओटीटी पर देखने को मिलेंगे, क्योंकि टीवी पर तीन सीजन तक जो भी दिखा, वो दोबारा शो में नजर नहीं आया.


Source link

Back to top button