देश- तेज प्रताप यादव का वीडियो फिर वायरल, अबकी बार ये करते नजर आए | Tej Pratap Yadav video goes viral again lord shiva rudrabhishek bihar rjd- #NA
तेज प्रताप यादव का वीडियो वायरल. (@TejYadav14)
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वह देवों के देव महादेव की भक्ति की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है, जो अब जमकर वायरल भी हो रहा है.
दरअसल कभी अपने पहनावे तो कभी बयानों को लेकर तेज प्रताप यादव चर्चा में रहते हैं. उन्हें कई बार कृष्ण और महादेव की वेशभूषा में भी देखा जाता है. वहीं अब इस बार तेजप्रताप यादव ने एक्स पर जो वीडियो शेयर किया है. उसमें वो शिवलिंग से लिपटे हुए नजर आ रहे हैं.
Mahadev is the symbol of ultimate truth. To embrace Mahadev is to embrace the deepest, most profound aspects of ourselves.
To find peace in the midst of chaos is to find Mahadev.
🕉️🔱Har Har Mahadev🕉️🔱 @yadavtejashwi @RJDforIndia @yadavakhilesh @RahulGandhi pic.twitter.com/aK5Ow9j7zq— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 7, 2024
तेजप्रताप ने शेयर किया वीडियो
तेज प्रताप यादव ने एक्स पर वीडियो के साथ लिखा कि महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं. महादेव को गले लगाने का अर्थ है अपने आप के सबसे गहरे, सबसे गहन पहलुओं को गले लगाना. अराजकता के बीच शांति पाना महादेव को पाना है.
शिवभक्ति में लीन
वहीं इस वीडियो में तेज प्रताप यादव शिवलिंग से लिपटे हुए भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. वहीं इस दौरान एक पुजारी लगातार शिवलिंग पर कभी भांग तो कभी गन्ने का रस, तो कभी दूध और जल चढ़ा रहे हैं. वहीं तेज प्रताप यादव बिल्कुल शांत शिवलिंग से लिपटे हुए हैं. उन्होंने एक्स पर इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी टैग किया है.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link