देश – फर्रुखाबाद में सहेलियों के शव के पास बरामद सिम दीपक के नाम, दलित बिरादरी के हैं दोनों आरोपी – #INA

फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 और 18 साल की दो दलित लड़कियों की मौत के मामले में पुलिस ने दो युवकों पवन और दीपक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। दोनों युवक जाटव समुदाय(दलित) से हैं। उन पर लड़कियों से फोन पर बातचीत करते हुए उन्हें परेशान करने का आरोप है। लड़कियों के पास से बरामद सिम कार्ड एक आरोपी दीपक के नाम है।

बता दें कि मंगलवार को कायमगंज क्षेत्र के एक गांव में दो सहेलियों के शव बाग में एक पेड़ से लटके मिले थे। पैनल से वीडियोग्राफी के बीच दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत सामने आई। बुधवार को परिजनों ने दोनों के अंतिम संस्कार से पहले डीएम और एसपी को बुलाने की मांग की थी। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक 26 अगस्त को गांव की सहेलियां जन्माष्टमी का आयोजन देखने घर से निकली थीं। रात एक बजे आयोजन खत्म हुआ पर दोनों घर नहीं लौटीं। अगली सुबह दोनों के शव गांव के बाहर बाग में एक पेड़ से लटके पाए गए थे। दोनों लड़कियों के पिता उनके शरीर पर चोट के निशान का हवाला देते हुए इस हत्या बता रहे थे। उनका कहना था कि फोरेंसिक टीम के पहुंचने से पहले ही पेड़ से शव क्यों उतार लिए गए? बुधवार को अंतिम संस्कार से पहले भी देर तक हंगामा हुआ और डीएम व एसपी के समझाने पर अंतिम संस्कार हो सका था।

मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गई जिसमें दीपक पुत्र शिवदयाल, निवासी भैंसार, धर्मपुर थाना कंपिल और पवन पुत्र सैंकूलाल, निवासी भगौतीपुर थाना कायमगंज को नामजद किया है। दोनों दलित बिरादरी से आते हैं। पिता का आरोप है कि दोनों में हमारी बेटियों को प्रताड़ित किया है। दोनों बेटियों से बात करते थे। शव से मिला सिम भी दीपक के नाम पर है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों नामजद युवकों को पकड़ लिया है। उनसे घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की जा रही है।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button