देश- बिहार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमले की कोशिश, जनता दरबार में शख्स ने चलाया मुक्का – Hindi News | Union minister giriraj singh attempt to attack begusarai ballia block janta darbar- #NA
केंद्रीय गृहमंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमले की कोशिश की गई है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री बेगूसराय बलिया प्रखंड में जनता दरबार में पहुंचे थे. यहां से निकलते समय उन पर एक शख्स ने हमला करने की कोशिश की. उसने मुक्का भी चलाया, लेकिन गनीमत रही कि केंद्रीय मंत्री बाल बाल बच गए. आनन-फानन में वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने शख्स को अपने कब्जे में ले लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. हमला करने का आरोप एक मुस्लिम युवक पर लगाया जा रहा है. इस घटना के बाद गिरिराज सिंह का बयान भी सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो डरने वाले नहीं हैं.
जनता दरबार में केंद्रीय मंत्री लोगों से मुलाकात कर रहे थे और उनकी समस्याओं को सुन रहे थे. तभी सैफी नामक मुस्लिम युवक पहुंचा और उसने सबसे पहले माइक को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद वो अनाप-शनाप बयानबाजी करने लगा. वहां, मौजूद बीजेपी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने जब उसका विरोध किया तो उसने गिरिराज सिंह की ओर मुक्का चला दिया. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचा लिया. आरोपी शख्स सैफी को लेकर कहा जा रहा है कि वो वार्ड का पार्षद है.
केंद्रीय मंत्री बोले- वह डरने वाले नहीं हैं
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा है की दाढ़ी बढ़ाने से कोई मुल्ला नहीं बन जाता और जिस तरह से मुस्लिम युवक द्वारा उन्हें डराने धमकाने का काम किया जा रहा है वह इससे डरने वाले नहीं है. बिहार में तेजस्वी यादव और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जैसे लोगों का समर्थन मिलने की वजह से आज अपने आप को कट्टरपंथी मुसलमान कहलाने वाले लोगों का मनोबल बढ़ा है. वह एक सांसद पर भी हमला करने से नहीं चुक रहे हैं.
मैं गिरिराज हूँ और मैं हमेशा समाज के हितों के लिए बोलता रहूंगा,संघर्ष करता रहूंगा।
इन हमलों से मैं डरने वाला नहीं।दाढ़ी-टोपी देखकर उनको पुचकारने और सहलाने वाले लोग आज देख लें कि किस प्रकार बेगुसराय बिहार सहित पूरे देश में लेंड जिहाद-लव जिहाद और साम्प्रदायिक तनाव पैदा किया जा pic.twitter.com/iqu8ccnGuc
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 31, 2024
वक्फ बोर्ड पर फिर उठाया सवाल
उन्होंने एक बार फिर वक्फ बोर्ड पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वक्फ बोर्ड की ओर से फतुहा ही नहीं बल्कि बेगूसराय में भी हिंदुओं की जमीन पर नोटिस भेजा जा रहा है और उसे अपना बताया जा रहा है. वक्त बोर्ड का काम वर्तमान में जमीन जुटाव अभियान में तब्दील हो चुका है.
यूपी के सीएम योगी के बयान का किया समर्थन
उन्होंने सीधे शब्दों में कहा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो कहा है ‘बटोगे तो कटोगे’ वह बिल्कुल सत्य है. हिंदुओं को अपनी सुरक्षा और सनातन धर्म की रक्षा के लिए एक होना ही पड़ेगा. नहीं तो अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसे लोग भारत को इस्लामिक देश बनाकर ही दम लेंगे.
(इनपुट- सुमीत)
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link