देश- राजस्थान के बाड़मेर में वायुसेना का मिग-29 फाइटर प्लेन हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित – Hindi News | Indian air force MiG 29 fighter plane crashed in barmer rajasthan stwas- #NA
राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हुआ. यहां कवास के पास भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन मिग-29 क्रैश हो गया. फाइटर प्लेन क्रैश होने की सूचना मिलते ही नागाणा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य में जुट गई. चूंकि फाइटर प्लेन में भयानक आग लगी हुई थी तो पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर कर फाइटर प्लेन में लगी आग को बुझाया. वायुसेना की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि हादसे में पायलट सुरक्षित है.
भारतीय वायुसेना ने बताया कि ‘एक्स’ पर ट्वीट कर बताया कि, “बाड़मेर सेक्टर में रूटीन नाइट ट्रेनिंग मिशन के दौरान वायुसेना के मिग-29 फाइटर प्लेन में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा. पायलट सुरक्षित है और किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.”
During a routine night training mission in Barmer sector, an IAF MiG-29 encountered a critical technical snag, forcing the pilot to eject. The pilot is safe and no loss of life or property was reported. A Court of Inquiry has been ordered.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 2, 2024
खबर अपडेट की जा रही है.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link