देश – पत्नी से झगड़ा हुआ तो नदी में लगाई छलांग, रेस्क्यू टीम को नहीं मिला कोई सुराग; 8 घंटे बाद वह खुद लौटा – #INA

महाराष्ट्र के पुणे में एक व्यक्ति अपनी पत्नी से झगड़े के बाद नदी में कुद गया। मगर, लोग हैरान इस बात को लेकर हैं कि वह 8 घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकल आया। फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारियों को भी इसे लेकर हैरानी हो रही है। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि वह इतनी देर तक उफनती नदी में कैसे जिंदा रहा। उसके घरवाले इसे लेकर काफी खुश हैं कि वह जिंदा है और घर लौट आया है। इस 45 वर्षीय व्यक्ति ने शनिवार को पुणे की पावना नदी में छलांग लगाई थी, जिसकी पहचान चिंचवड के आबासाहेब केशव पवार के तौर पर हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पवार ने सुबह करीब 11 बजे वाल्हेकरवाड़ी के जाधव घाट से पावना नदी में छलांग लगाई थी। इसके बाद उसके परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने पिंपरी-चिंचवड फायर ब्रिगेड तक यह जानकारी पहुंचाई। अधिकारियों को बताया गया कि शराब पीने की आदत को लेकर पवार कपल के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। उस दिन भी इसी बात को लेकर उनके बीच लड़ाई हुई और आदमी ने गुस्से में आकर नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, सिविक डिजास्टर मैनेजमेंट स्क्वाड और मावल के एनजीओ ने उसकी तलाश शुरू की।

बांध का पानी छोड़ने से तेज था नदी का बहाव 

पीसीएमसी के अग्निशमन अधिकारी गौतम इंगवाले ने बताया, ‘एक पेड़ की शाखा से लटकी हुई शर्ट देखी गई। इस आधार पर हमने उफनती नदी के किनारे के पेड़ों और झाड़ियों के आसपास तलाशी ली। मगर, हमें उसका कुछ अता-पता नहीं चला।’ उन्होंने कहा कि जब वह व्यक्ति नदी में कूदा उस वक्त उसके परिवार के लोग वहां पर मौजूद थे। दरअसल, सिंचाई विभाग ने पावना बांध से 4000 क्यूसेक पानी छोड़ा था जिससे नदी की धारा काफी तेज हो गई थी। ऐसा लगता है कि पवार बेहतरीन तैराक था जिससे वह कुछ दूरी तक तैरा होगा। रेस्क्यू टीम को भले उसका कोई सुराग न मिला हो मगर 8 घंटे बाद वह खुद लौट आया।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button