देश – PM मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के बीच हुई बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा #INA

PM Modi and Crown Prince Meets: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक की. हैदराबाद हाउस में हुई इस बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच समग्र रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने पर पर जोर दिया गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा, एक करीबी दोस्त का गर्मजोशी से स्वागत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत किया.”

पहली बार भारत की यात्रा पर आए हैं क्राउन प्रिंस

बता दें कि अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान पहली बार भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं. वह रविवार शाम दिल्ली पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उनकी अगवानी की.  अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के साथ यूएई सरकार के कई मंत्री और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button