देश – ममता बनर्जी झूठ बोल रहीं, हमें पैसों की पेशकश की गई; कोलकाता कांड की पीड़िता की मां का दावा – #INA

कोलकाता कांड की पीड़िता की मां ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें मुआवजे की पेशकश की गई थी। सीएम ममता झूठ बोल रही हैं। दरअसल, ममता ने उन आरोपों से इनकार किया है कि ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता को रिश्वत देने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि यह उनकी सरकार को बदनाम करने की साजिश है। इसके जवाब में पीड़िता की मां ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने कहा था कि आपको मुआवजा मिलेगा और आप अपनी बेटी की याद में कुछ बनवा सकती हैं। इस पर मैंने कहा कि जब मेरी बेटी को न्याय मिल जाएगा तब हम आपके कार्यालय आएंगे और मुआवजा लेंगे।

पीड़िता की मां ने ममता बनर्जी के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने प्रदर्शन रोकने की अपील की। साथ ही, लोगों से दुर्गा पूजा सेलिब्रेट करने को भी कहा। पीड़िता की मां इसे अमानवीय बताया। उन्होंने कहा, ‘ऐसा कहना मुझे तो अमानवीय लगता है क्योंकि मैं उस लड़की की मां हूं। मैंने अपनी बच्ची को खोया है। अगर देश भर के लोग त्योहार के लिए लौटना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं।’ उन्होंने याद करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा मेरे घर पर भी मनाई जाती थी। मेरी बेटी इसे घर पर ही सेलिब्रेट करती थी। मगर, अब तो मेरे जीवन में चारों ओर अंधेरा है। मैं लोगों से यह कैसे कह सकती हूं कि वे दुर्गा पूजा का जश्न मनाएं।

‘अगर ऐसी घटना उनके घर पर होती तो…’

ट्रेनी डॉक्टर की मां ने सीएम ममता पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर ऐसी घटना उनके घर पर हुई होती तो क्या वह ऐसी बात कहतीं।’ बता दें कि ममता बनर्जी ने लोगों से दुर्गा पूजा नजदीक होने पर उत्सवों की ओर लौटने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘अगर आप हर रात सड़कों पर रहते हैं तो बुजुर्ग लोग ध्वनि प्रदूषण के कारण नींद से वंचित रह जाते हैं। एक महीना बीत चुका है। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप उत्सवों की तरफ लौटें और मांग करती हूं कि सीबीआई जल्द से जल्द जांच पूरी करे।’ मुख्यमंत्री ने जूनियर डॉक्टर्स से जल्द से जल्द काम पर लौटने की भी अपील की। साथ ही, राज्य के स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम को इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का ध्यान रखने का निर्देश दिया।

अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था शव 

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 9 अगस्त को महिला डॉक्टर का शव मिला था। उसके साथ अस्पताल में उस वक्त दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई, जब वह ड्यूटी पर थी। इस घटना के बाद देशभर में प्रदर्शन हुए। मुख्यमंत्री ममता ने धैर्य रखने और आंदोलनकारी चिकित्सकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए कोलकाता पुलिस की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हमारी पुलिस ने खुद को चोट पहुंचने के बावजूद धैर्य बनाए रखा और कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटा। यह केवल बंगाल में ही हो सकता है क्योंकि हम यहां लोकतंत्र का सम्मान करते हैं। उत्तर प्रदेश, राजस्थान या दिल्ली में ऐसा नहीं होता।’
(एजेंसी इनपुट के साथ)

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button