देश – 6 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, 2 गिरफ्तार; मादक पदार्थों की तस्करी वाले गिरोह का भंडाफोड़ – #INA

असम पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इनके पास से 6 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन की जब्ती की गई है। साथ ही, 2 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। बताया गया कि मणिपुर और असम के बीच इनका नेटवर्क काम करता था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने ऑपरेशन चलाया। मणिपुर के कांगपोकपी से असम के निचले जिलों में ले जाई जा रही ड्रग्स की खेप बरामद कर ली गई। रिपोर्ट के मुताबिक, गुवाहाटी में मुर्तजा अहमद उर्फ ​​भुलू को डिलीवरी के लिए ये खेप भेजी जा रही थी जिसे शनिवार रात पकड़ लिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, भूलू को टाटा नेक्सन से यात्रा करते समय अमीनगांव में पकड़ लिया गया था। जांच करने पर हेरोइन से भरे 49 साबुन के डिब्बे बरामद किए गए, जिनका वजन कुल 637 ग्राम था। इन नशीले पदार्थों की बाजार में कीमत 6 करोड़ रुपये आंकी गई है। भुलू की गिरफ्तारी के बाद डोकमोका के ट्रक चालक प्रशांत टोप्पो का पता लगाया गया और फिर उसे भी हिरासत में ले लिया गया। आरोप है कि टोप्पो ने ही मणिपुर से हेरोइन ट्रांसपोर्ट किया था। हिरासत में लेने के दौरान वह कामरूप जिले के चांगसारी में एक पार्किंग फैसिलिटी पर था। नशीले पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल किए गए ट्रक और दूसरी गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चल रही है।

अफीम के साथ अंतरराज्यीय महिला तस्कर गिरफ्तार

दूसरी ओर, यूपी के मुरादाबाद में पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली थी। यहां 45 लाख रुपये कीमत की 3 किलो अफीम के साथ मादक पदार्थों की अंतरराज्यीय महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया। झारखंड के हजारीबाग से लुधियाना पंजाब जाते समय मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के समीप यात्री शेड पर महिला खड़ी थी। उसके पास से 3 किलो 228 ग्राम अवैध रूप से अफीम बरामद हुई है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 45 रुपये से अधिक आंकी जा रही है। आरोपी महिला पिछले काफी समय से ड्रग्स तस्करी में लिप्त रही है। महिला की पहचान झारखंड के हजारीबाग जिले के थाना चौपारण क्षेत्र के देहर निवासी हेमवन्ती पत्नी लखन दास के रूप में हुई है।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button