देश – सुनसान रात, सेना के अफसर और गर्लफ्रेंड; बदमाशों ने बंधक बना किया गैंगरेप; इंदौर की खौफनाक कहानी – #INA

मध्य प्रदेश के इंदौर में सेना के दो अफसरों और उनकी गर्लफ्रेंड के साथ मंगलवार रात जो कुछ हुआ वह बेहद भयावह है। अपनी दो महिला मित्रों के साथ कार में घूमने निकले अफसरों को देर रात बदमाशों ने सुनसान जगह पर बंधक बना लिया। 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। इस दौरान एक महिला के साथ गैंगरेप किए जाने का भी आरोप है। पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों की पहचान की है। इनमें से दो को हिरासत में लिया गया है।

ग्रामीण एसपी हितीक वासले ने बताया कि महू स्थित इन्फ्रेंट्री स्कूल में सेना के दो अधिकारी ट्रेनिंग के लिए यूपी से आए हुए हैं। दोनों अपनी महिला मित्र के साथ रात को घूमने निकले थे। इंदौर से करीब 50 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक जाम गेट के पास बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया। पीड़ित अधिकारियों का दावा है कि उनकी एक मित्र को गन पॉइंट पर रखकर गैंगरेप किया गया। सेना के अफसरों को मामूली चोटें आई हैं।

शिकायत के मुताबिक, एक लेफ्टिनेंट ने बताया कि वे रात को कार से महू-मंडलेश्वर रोड पर जाम गेट के पास अहिल्या गेट गए थे। यहां रात करीब 2:30 बजे तक दोनों अपनी फ्रेंड के साथ पार्टी कर रहे थे। एक अधिकारी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कार में थे, जबकि दूसरे अपनी मित्र के साथ पास में ही दूसरी पर। तभी कार के पास 6-7 बदमाश आ धमके। उन्होंने दोनों को बाहर निकलवाया। उनके बीच झड़प होने लगी तो आवाज सुनकर दूसरे अधिकारी भी अपनी मित्र के साथ आ गए।

शिकायत के मुताबिक हमलावरों ने कार में मिले ऑफिसर और उनकी फ्रेंड को बंदूक की नोंक पर बंधक बना लिया। उन्होंने दूसरे अधिकारी को 10 लाख रुपए फिरौती का इंतजाम करने को कहा। अधिकारी ने अपनी मित्र के साथ कुछ दूर जाकर अपने कमांडिंग ऑफिसर को फोन मिलाया और घटना की जानकारी दी। कमांडिंग ऑफिसर ने पुलिस को जानकारी दी।

इस बीच बंधक बनाई गई महिला के साथ गैंगरेप भी किया गया। घटना स्थल पर जब तक पुलिस पहुंची, आरोपी जंगल की तरफ भाग चुके थे। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर दो आरोपियों को जंगल से पकड़ लिया। अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। सुबह महू के सिविल हॉस्पिटल में पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया गया। बडगोंडा पुलिस थाने में बीएनएस की धारा 70 (गैंगरेप), 310-2 (डकैती), 308-2 (फिरौती मांगने) समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button