Shahid Afridi: शाहिद अफरीदी ने धोनी के लिए कही ऐसी बात, सुनकर इंडियंस फैंस हो जाएंगे खुश #INA
Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. आपने अफरीदी को भारतीय टीम और भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ बयान देते देखा होगा. लेकिन, अब उन्होंने एमएस धोनी को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है. आइए आपको बताते हैं शाहिद अफरीदी ने ऐसा क्या कह दिया, जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है…
MS Dhoni को लेकर क्या बोले शाहिद अफरीदी?
क्रिकेट के गलियारों में अक्सर भारतीय दिग्गज एमएस धोनी और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग की चर्चा होती है. ऐसे में एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी से पूछा कि महेंद्र सिंह धोनी और रिकी पोंटिंग में कौन बेहतर कप्तान थे? इस पर अफरीदी ने जवाब देते हुए महेंद्र सिंह धोनी का नाम लेकर सभी को चौंका दिया. शाहिद आफरीदी ने बताया, ‘मैं महेंद्र सिंह धोनी को रिकी पोंटिंग से ऊपर रखूंगा, क्योंकि उन्होंने युवा खिलाड़ियों को लेकर एक नई टीम बनाई थी.’
एमएस धोनी VS रिकी पोंटिंग
आज भारतीय क्रिकेट जिस मुकाम पर है, उसमें एमएस धोनी की बड़ी भूमिका रही. माही भारत के ही नहीं दुनिया के सबसे महान कप्तानों में शुमार हैं. उनकी कैप्टेंसी में भारतीय टीम ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और फिर 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. धोनी ने 200 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें 110 में जीत हासिल की. 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और 27 मैचों में जीत दिलाई.
रिकी पोंटिंग एक महान कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल हुआ करता था. ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. पोंटिंग ने 10 सालों तक ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी, जहां वनडे के 230 मैचों में से 165 में अपनी टीम को जीत दिलाई, वहीं 77 टेस्ट मैच कप्तानी की और 48 मैच जिताए.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: चेन्नई टेस्ट में 58 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे विराट कोहली, तोड़ देंगे सचिन का महारिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: IPL 2025 KL Rahul: आईपीएल 2025 में RCB में शामिल होने वाले हैं केएल राहुल, अब तो खुद दिया है हिंट, देखें VIDEO
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.