देश – IND vs BAN: 638 दिन बाद ऋषभ पंत का टेस्ट में ड्रीम कमबैक! चेन्नई में शतक ठोककर उड़ाया गर्दा, किया बड़ा कारनामा – #INA
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में ड्रीम कमबैक किया है। उन्होंने शनिवार को इंडिया वर्सेस बांग्लादेश पहले टेस्ट में गर्दा उड़ाया। उन्होंने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दूसरी पारी में शतक ठोककर कमाल कर दिया। उन्होंने 128 गेंदों में 13 चौकों और 4 सिक्स के दम पर 109 रन बनाए।यह उनके टेस्ट करियर का छठी सेंचुरी है। पंत 638 दिनों के बाद टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने इससे टेस्ट टेस्ट दिसंबर 2022 में खेला था। उसके बाद पंत को भयानक एक्सींडेट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। उन्होंने इस साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। वहीं, पंत को अब टेस्ट खेलने का मौका तो छा गए।
Vs
पंत ने किया ये बड़ा कारनामा
पांचवें नंबर पर उतरे पंत ने शुरुआत में धीमी गति से बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले 50 रन 88 गेंदों में जोड़े लेकिन उसके बाद पचास रन महज 36 गेंदों में जुटाए। उन्होंने शाकिब अल हसन द्वारा डाले गए 55वें ओवर की चौथी गेंद पर डबल लेकर सेंचुरी कंप्लीट की। पंत ने शतक जड़ते ही एक बड़ा कारनामा किया। वह भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले विकेटकीपर्स की लिस्ट में संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने एमएस धोनी की बराबरी की है। पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर धोनी ने 6 टेस्ट सेंचुरी जमाईं। हालांकि, पंत ने 58 जबकि धोनी ने 144 पारियों में ऐसा किया।
ऋषभ पंत ने की दमदार साझेदारी
पंत ने शतक जड़कर सुकून की सांस ली। उन्होंने आसामान की ओर देखा। पंत के जज्बे को स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी सराहा। पंत के शतक के बाद दर्शक खड़े हो गए। पंत ने शुभमन गिल के साथ दमदार साझेदारी की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 167 रन जोड़े। यह पार्टनरनशि 56वें ओवर में पंत के आउट होने के बाद टूटी। पंत को मेहदी हसन मिराज ने कॉट एंड बोल्ड किया। पंत जब पवेलियन लौटे तब भारत का दूसरी पारी में स्कोर 234/4 था। उन्होंने पहली पारी में 39 रन बनाए थे। पंत के अलावा गिल ने भी शतक लगाया। उन्होंने 161 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पांचवीं सेंचुरी ठोकी।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.